Latest News

गंगा जल लेकर हरिद्वार से कोटद्वार तक राष्ट्रीय तिरंगा रथ यात्रा


गैरसैण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी घोषित कराये जाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस सेवादल 8 नवंबर 2019 को प्रातः 9:30 प्रेम नगर आश्रम चौक महाराजा अग्रसेन घाट हरिद्वार से गंगा जल लेकर हरिद्वार से कोटद्वार तक राष्ट्रीय तिरंगा रथ यात्रा का आयोजन करेगा

रिपोर्ट  - 

गैरसैण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी घोषित कराये जाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस सेवादल 8 नवंबर 2019 को प्रातः 9:30 प्रेम नगर आश्रम चौक महाराजा अग्रसेन घाट हरिद्वार से गंगा जल लेकर हरिद्वार से कोटद्वार तक राष्ट्रीय तिरंगा रथ यात्रा का आयोजन करेगा तथा दोपहर बाद तहसील परिसर कोटद्वार पहुंच कर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्वर्गीय वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा का जलाभिषेक करने के बाद यज्ञ पूजन कर भगवान बद्रीविशाल से राज्य के शहीदो की भावना के अनुरुप गैरसैण को राज्य की राजधानी बनाये जाने की कामना की जाएगी , यह प्रस्ताव आज प्रातः 10:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी द्वारा कांग्रेस सेवादल के कैंप कार्यालय पर प्रदेश सचिव जेपी पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई मीटिंग में लिया गया , इस अवसर पर भारत माता की जय , राज्य के शहीद अमर रहे , कांग्रेस सेवादल जिंदाबाद , वीर चंद्र सिंह गढ़वाली अमर रहे , वन्दे - मातरम जैसे नारे लगते रहे , इस मौके पर पौड़ी , कोटद्वार , ऋषिकेश , देहरादून , रामनगर , हरिद्वार , रुड़की से पदाधिकारियों ने अपने अपने संबोधन में सेवादल के कार्यो की सराहना करते हुये , गैरसैण को स्थाई राजधानी घोषित कराने के लिए 8 नवम्बर 2019 को प्रातः 9-30 बजे हरिद्वार से आयोजित होने वाली यात्रा का दिल खोल कर स्वागत किया तथा प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी का इस कार्य के लिए धन्यवाद किया , वक्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य आंदोलन कारी शहीदो के सपनो को कुचलने का काम कर रही हैं , वक्ताओं ने कहा कि प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी भाजपा सरकार गैरसैण को स्थाई राजधानी घोषित नही कर रही हैं अब कांग्रेस सेवादल इसके लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगा , मीटिंग को राजेश रस्तौगी , जगदीश आर्य , गोपाल दत्त पपनै , श्रीमती शोभा भट्ट , फैयाज अली , अनीश कुरैशी , डॉ0 नौमान रजा , सचिन देउपा , नमन अग्रवाल , अकील हसन ,डॉक्टर जमशेद अली , सूरज भट्ट ,प्रदुमन अग्रवाल, सुलेमान मलिक ,चौधरी रविंदर सिंह मुंडलाना, डॉक्टर इलम चंद चौहान, पंडित सतनारायण शर्मा ,जनक भाटिया, श्री मति लक्ष्मी मिश्रा, ओम सिंह पवार, बीनू रोड, श्रीमती देवती देवी ,कुमारी आशु शर्मा, जेपी पांडे , मनोहर भट्ट ,गुरदीप बुटोला ,शादाब अली आदि शामिल थे मीटिंग का प्रारंभ वंदे मातरम गीत के साथ हुआ जबकि मीटिंग का समापन 1:30 बजे राष्ट्रगान के बाद हुआ प्रदेश पदाधिकारियों की मीटिंग में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को राष्ट्रीय तिरंगा रथ यात्रा का मुख्य अतिथि बनाये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया ।

Related Post