Latest News

चमोली में विधानसभा बजट सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।


भरीडीसैंण (गैरसैंण) में आगामी 01 मार्च,2021 से आहुुत विधानसभा बजट सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

चमोली 18 फरवरी,2021, भरीडीसैंण (गैरसैंण) में आगामी 01 मार्च,2021 से आहुुत विधानसभा बजट सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। गुरूवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सत्र की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सत्र से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक चैबन्द करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को विधानसभा बजट सत्र में प्रतिभाग करने वाले माननीय मंत्रीगणों, विधायकों एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवास आरक्षित व आवंटित करने के साथ साथ आवासों में साफ सफाई, हीटर, शुद्व पेयजल हेतु आरओ एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधानसभा भवन, सचिवालय, विधायक आवास, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवासों में बैड, बिस्तर, फर्नीचर व अन्य जरूरी सामान की ससमय से व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। एसडीएम को गैरसैंण, आदिबद्री, कर्णप्रयाग, गौचर सहित जनपद की सीमा से जुड़े अन्य जिलों में स्थित गेस्ट हाउस एवं होटलों में स्थित आवासों को भी अधिगृहित करने को कहा। सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने, संवदेनशील स्थलों पर बैरिकैटिंग लगाने, फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन, वायरलेस सेट, लाउड स्पीकर की व्यवस्था, पुलिस बल की ठहरने हेतु समुचित व्यवस्था एवं अन्य सुरक्षा के पुख्ता इतेजाम सुनिश्चित करने को कहा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भराडीसैंण, गैरसैंण, आदिबद्री, सिमली आदि स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रखने के निर्देश दिए। सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के साथ साथ जनरेटर की व्यवस्था रखने, भराडीसैंण स्थित सभी आवासों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा हैलीपैड, सभी शौचालयों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर पेयजल टैंकर की व्यवस्था के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चिकित्सा विभाग को भराडीसैंण में अस्थायी स्वास्थ्य सेंन्टर की स्थापना करने तथा क्षेत्र की सभी सीएचसी व पीएचसी में पर्याप्त संख्या में दवाईयां एवं चिकित्सकों की तैनाती रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त एयर एम्बुलेंस, कार्डिक एम्बुलेंस भी रखने को कहा। जिला पूर्ति अधिकारी को क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में फ्यूल का स्टाॅक के साथ खाद्यान्न एवं गैस सिलेण्डरों की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया। कन्ट्रोल रूम एवं स्टोर रूम में कार्मिकों की तैनाती के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए।

Related Post