Latest News

रूद्रप्रयाग जनपद में 19 सीएम घोषणाओं पर कार्य हुआ पूर्ण।


कमोल्डी-मोलखाखाल से खेल मैदान पिपली तक सड़क निर्माण का हुआ शासनादेश। वीसी में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि जनपद में माननीय मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 36 घोषणाएं हुई है जिनमें से 19 घोषणाओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 19 फरवरी, 2021 कमोल्डी-मोलखाखाल से खेल मैदान पिपली तक सड़क निर्माण का हुआ शासनादेश। वीसी में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि जनपद में माननीय मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 36 घोषणाएं हुई है जिनमें से 19 घोषणाओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस संदर्भ में विभागवार घोषणाओं की समीक्षा भी की जा रही है जिससे समय पर जनता को निर्माण कार्यों का लाभ मिल सके। इसके साथ ही सड़कों के नव निर्माण संबधी कार्यों में तेजी, पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत साईनेज की उचित व्यवस्था की जा रही है। विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम पिपली में युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल मैदान का निर्माण किया जाना है जिसमें ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया जा चुका है। इसके साथ ही प्रसाद योजना के अंतर्गत रुद्रप्रयाग में पार्किंग, आधुनिक शौचालय का निर्माण किया जा चुका है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज जवाड़ी में दो कक्षा - कक्षों का निर्माण, बाल विकास विभाग द्वारा गांधारी व लोदला में आगनवाड़ी केंद्र का निर्माण, लोनिवि द्वारा विकासखंड अगस्त्यमुनि में खैडीखाल से ग्वेफड़ तक 05 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण, खाकरा-बरसूडी मोटर मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज तक 07 किलोमीटर का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी, केदारनाथ मनोज रावत, डीएफओ वैभव कुमार, सीडीओ भरत चन्द्र भट्ट, अपर परियोजना निदेशक रमेश चन्द्र, ईई लोनिवि इंद्रजीत बोस, पेयजल निगम नवल किशोर सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post