Latest News

कुम्भ मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन/आपात कालीन प्लान तैयार किये


जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आगामी कुम्भ मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन/आपात कालीन प्लान तैयार किये जाने को लेकर एक बैठक कलेक्ट्रेट में ली।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आगामी कुम्भ मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन/आपात कालीन प्लान तैयार किये जाने को लेकर एक बैठक कलेक्ट्रेट में ली। डीएम ने बैठक में पुलिस, जिला प्रशासन, कुम्भ प्रशासन, एसडीआरएफ, नगर निगम, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, फायर, पीआरडी, विद्युत, नैचुरल गैस परियोजना, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ कुम्भ मेला अवधि में सुरक्षा इंतजामों को लेकर तैयार किये जाने वाले प्लान पर विस्तार से चर्चा की। जिला प्रशासन की ओर से बनने वाले कंटीजेंसी प्लान को सभी प्रकार की आपदा से निपटने तथा प्रभावी योजना बनाने के लिए डीएम ने कहा कि पिछले कुम्भ आयोजनों व अन्य राज्यों में आयोजित मेला पर्वों के सुरक्षा उपायों के अलावा वर्तमान में कोविड 19 तथा हरिद्वार में हुए अन्य विकास कार्यों के बाद हुए भौगोलिक स्थिति परिर्वतन के आधार पर तकनीकि विभागों की एक टीम पुलिस और प्रशासन के साथ संयुक्त सर्वे कर रिपोर्ट देगी। जिसके बाद योजना को अंतिम रूप देकर माॅक ड्रिल किया जायेगा। हरिद्वार के परिपे्रक्ष्य में प्रभावी कंटीजेंसी योजना मेला आयोजन के लिए बनाये जाने के लिए भीड़ वाले इलाकों से कितनी दूरी पर चिकित्सालयों की स्थापना, एम्बुलेंस, फायर स्टेशन, दमकल, पुलिस, आदि की तैनाती होगी इस बात को भी योजना बनाने में ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी आपदा आने पर जिले का प्लान प्रभावी ढंग से कार्य करे इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ इसकी रिहर्सल की जायेगी। जिलाधिकारी ने किसी भी आपदा की स्थिति से पूर्व बचाव की तैयारी तथा किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान किये जाने वाले उपायों पर प्रत्येक फील्ड कार्मिक को जागरूक बनाने की आवश्यकता बताई। मेले के दौरान कार्य करने वाले कार्मिकों, सभी सुरक्षा बलों के साथ रिहर्सल के बाद अंतिम रूप दिया जायेगा। बैठक में विभिन्न प्रकार की आपात स्थितियों से निपटने के लिए योजना तैयार किये जाने पर अधिकारियों को निर्देशित किया। जिसमें रेलवे, भगदड़, अग्नि दुर्घटना, सड़क व पुलों की दुर्घटना, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अग्निकांड, विद्युत लाइनों, गैस पाइप लाइनों की दुघर्टना, झूठी अफवाहों व कोरोना संक्रमण व अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रकोप के बढ़ने की स्थिति से किस प्रकार निबटा जायेगा इस पर स्पष्ट दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। कोविड टेस्टिंग लैब स्थापित किये जाने वाले स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजरों की तैनाती भी की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त केके मिश्र, अपर मेला अधिकार ललित नारायण मिश्र, पुलिस उपाधीकक्षक जीआरपी मनोज कत्याल, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, यूपीसीएल, नेचुरल गैस पाइप लाइन आदि के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post