Latest News

कोरोना के नए वैरियंट के खिलाफ प्रभावी भारतीय वैक्सीन, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है


नये कोरोना वैरियंट के खिलाफ असरदार होगी भारतीय वैक्सीन, आखिरी ट्रायल के नतीजों में दिखे संकेत

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में कोरोना टीकाकरण काफी तेज रफ्तार से चल रहा है। देश में अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस बीच, भारत की कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। स्वदेशी कोरोना वैक्सीन(कोवैक्सीन) के क्लीनिकल ट्रायल में इस बात के संकेत मिले हैं कि ये वैक्सीन, कोरोना के नए वैरियंट के खिलाफ प्रभावी रहेगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि आखिरी क्लीनिकल ट्रायल के नतीजो ने ये संकेत दिया है कि यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से रिपोर्ट किए गए नए कोरोना वैरियंट के खिलाफ स्वदेशी COVID-19 टीके प्रभावी होंगे।केरल सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार 'केरल हेल्थ: मेकिंग द एसडीजी ए रियलिटी' को संबोधित करते हुए आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि कोरोना वायरस के यूके वैरियंट के खिलाफ कोवैक्सीन की प्रभावकारिचा को लेकर एक शोध प्रकाशित करने को अनुमति दे दी गई है

Related Post