Latest News

मुख्यमंत्री स्वरोजगार के तहत लीड बैंक अधिकारी गोपेश्वर के विभिन्न बैंक शाखाओं का भ्रमण किया।


मुख्यमंत्री स्वरोजगार के तहत बैंकों में लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण को लेकर लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने बुधवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर के विभिन्न बैंक शाखाओं का भ्रमण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 24 फरवरी,2021, मुख्यमंत्री स्वरोजगार के तहत बैंकों में लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण को लेकर लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने बुधवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर के विभिन्न बैंक शाखाओं का भ्रमण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंको को भेजे गए आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए लाभार्थियों को ऋण आवंटन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार के तहत गोपेश्वर स्थित पीएनबी शाखा में 11, यूजीबी में 5, ओबीसी में 7, बीओआई में 4, एसबीआई में 3 तथा यूनियन बैंक, आईडीबीआई, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक एवं यूको बैंक में एक-एक आवेदन लंबित पाया गया। लीड बैंक अधिकारी ने बैंक शाखाओं को 28 फरवरी तक सभी लंबित आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि आवेदनों में कोई भी कमी हो तो तत्काल विभाग और लाभार्थी से समन्वय करते हुए उसका निस्तारण करें और चयनित लाभार्थी को ऋण आवंटन करना सुनिश्चित करें।

Related Post