Latest News

पौड़ी थलीसैंण में ग्राम विकास कार्य योजना तैयार करने के संबंध में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला


सांसद आदर्श योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम सिरतोली, विकासखंड थलीसैंण में ग्राम विकास कार्य योजना तैयार करने के संबंध में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिरतोली मा. सांसद तीरथ सिंह रावत जी का गोद लिया गाँव है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 24 फरवरी, 2021, सांसद आदर्श योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम सिरतोली, विकासखंड थलीसैंण में ग्राम विकास कार्य योजना तैयार करने के संबंध में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिरतोली मा. सांसद तीरथ सिंह रावत जी का गोद लिया गाँव है। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए परियोजना निदेशक संजीव कुमार रॉय ने कहा कि सिरतोली सांसद आदर्श ग्राम होने के कारण यहाँ समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजित किये जायेंगे और सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदर्श ग्राम के लोगों को मिलेगा। कहा कि ग्राम के लिए आज विभिन्न विभागों द्वारा लगभग साढ़े 7 करोड़ की योजनाओं पर चर्चा की गयी और विभागीय अधिकारी यहाँ की परिस्थितियों को ध्यान में रख कर योजना तैयार करेगें। कहा कि समय-समय पर अधिकारी इस गाँव का भ्रमण करेंगे और आगामी बैठक में सांसद महोदय भी यहाँ आयेंगे। उन्होंने अधिकारियों को गांव में किये जा रहे कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखने को कहा। आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य छूटे हुए विकास कार्यों को पूर्ण करना है और गाँव को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए विकास ओर स्वरोजगार से जोड़ना है। समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने कहा कि इस ग्राम से 25 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, 13 विधवा पेंशन, 4 दिव्यांग पेंशन ले रहे हैं, इनमें कुछ की बैंक डिटेल सत्यापित नही है वो अपने बैंक खातों को सत्यापित करा दे साथ ही ग्राम से जो व्यक्ति अलग-अलग पेंशन वर्ग के लिए आवेदन करना चाहते है, नियमनुसार कर ले। पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि यह क्षेत्र तारा कुंड से लगा है ओर यहाँ पर्यटन की अपार संभावना है इस गाव को होमस्टे गाँव के रूप में विकसित किया जा सकता है। कहा कि अगर गाँव के लोग दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आॅनलाइन पंजीकरण करा सकते हंै।

Related Post