Latest News

जिलाधिकारी पौड़ी ने अपशिष्ठ निस्तारण को लेकर उत्तराखण्ड ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन समिति की बैठक ली


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार पौ़ड़ी में उत्तराखण्ड ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन समिति की बैठक हुई, जिसमंे ठोस अपशिष्ठ, सिंगल यूज प्लास्टिक व अन्य के एकत्रीकरण एवं निस्तारण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ठ के प्रबन्धकीय तरीके से निस्तारण हेतु ब्लाॅक स्तर पर काॅम्पेक्टर /पृथक्कीकरण मशीन लगाने के लिए उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, संबंधित अधिकारी की समिति गठित कर 10 दिन की भीतर भूमि चयन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार पौ़ड़ी में उत्तराखण्ड ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन समिति की बैठक हुई, जिसमंे ठोस अपशिष्ठ, सिंगल यूज प्लास्टिक व अन्य के एकत्रीकरण एवं निस्तारण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ठ के प्रबन्धकीय तरीके से निस्तारण हेतु ब्लाॅक स्तर पर काॅम्पेक्टर /पृथक्कीकरण मशीन लगाने के लिए उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, संबंधित अधिकारी की समिति गठित कर 10 दिन की भीतर भूमि चयन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों में ठोस अपशिष्ठ, सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नियमित निरीक्षण करने व अपशिष्ठ पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम के सुसंगत धारा एवं उप धारा के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए चालान करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ठ, सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रबन्धकीय तरीके से निस्तारण हेतु कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास खण्ड वार कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को अपने अधिकारों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों मंे नियमित निरीक्षण करने तथा चालान आदि कार्यवाही की सूचनाओं को वाट्सअप ग्रुप बनाकर अपडेट करेंगे। ब्लाॅक स्तर पर ठोस अपशिष्ट पृथक्कीकरण काॅम्पेक्टर मशीनें लगाई जा रही हैं, जिस हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को 10 दिन के भीतर भूमि चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये। कहा कि थ्रीफेस विद्युत लाइन सहित अन्य अनुकूलित सुविधा वाले स्थान का चयन करें, जिसकी नियमित माॅनिटरिंग/निरीक्षण भी कर सकें। साथ ही कहा कि इसी तर्ज पर न्याय पंचायत स्तर पर भी भूमि का चयन कर विकसित करेंगे। उन्होंने स्वजल द्वारा ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेहत्तर कार्य करने वाले गांव के अनुसार अन्य ग्राम पंचायतों में भी ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन को लेकर कार्य करवायें। वहीं बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर बायोडायवरसिटी मैनेजमेंट कमेटी के गठन एवं कार्यों पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, डीएफओ सन्तराम, उपजिलाधिकारी सौरव असवाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान, पीएम स्वजल दीपक रावत, एएमए जिला पंचायत संतोष खेतवाल, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी अमर सिंह, जयन्द्र भारद्वाज, आतिया परवेज, सुमन लता, रघुनाथ सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट सहित अन्य खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post