Latest News

1 मार्च से कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की होगी शुरुआत,अब बुजुर्गों की बारी


केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में प्रकाश जावड़ेकर व रविशंकर ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन के अलावा पुडुचेरी में राजनीतिक उठापटक पर भी चर्चा हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में प्रकाश जावड़ेकर व रविशंकर ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन के अलावा पुडुचेरी में राजनीतिक उठापटक पर भी चर्चा हुई।केंद्रीय मंंत्री जावड़ेकर ने बताया कि आगामी सोमवार,1 मार्च से कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की शुरुआत हो रही है।इसके तहत बुजुर्गों 10 हजार सरकारी चिकित्सा केंद्रों व 20 हजार प्राइवेट चिकित्सा केंद्रों में वैक्सीन दिया जाएगा।जावड़ेकर ने कैबिनेट में पुडुचेरी के मुद्दे पर हुई चर्चा के बारे में भी ब्रीफिंग दी। उन्होंने बताया पुडुचेरी में मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे के बाद किसी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया इसलिए राज्यपाल महोदय ने आर्टिकल 239 के तहत विधानसभा भंग करने की सिफारिश की आज इसे कैबिनेट ने मंजूरी दी और अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वहां की विधानसभा भंग होगी।

Related Post