Latest News

चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की खोजबीन लगातार जारी


चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की खोजबीन लगातार जारी है। बुधवार देर सायं हेलंग के निकट एक मानव अंग बरामद हुआ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 25 फरवरी,2021,चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की खोजबीन लगातार जारी है। बुधवार देर सायं हेलंग के निकट एक मानव अंग बरामद हुआ। जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि आपदा में लापता 206 लोगों में से अब तक 70 लोगों के शव और 30 मानव अंग बरामद किए जा चुके है तथा 134 अभी लापता चल रहे है जबकि दो व्यक्ति पूर्व में सुरक्षित मिले थे। अब तक मिले शवों में से 41 की शिनाख्त की जा चुकी है। प्रभावित क्षेत्रों में खोजबीन जारी है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 38 मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि जारी की जा चुकी है। वही प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में जिला प्रशासन द्वारा अब तक 2267 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और 240 पशुओं की चिकित्सा के साथ दवा एवं 159 फीड ब्लाक वितरित किए गए। प्रभावित परिवारों को 577 राशन किट व 47 सोलर लाइट वितरण के अतिरिक्त तोपोवन और रैणी में संचालित राहत शिविरों में अब तक 10325 लोगों को भोजन कराया गया। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, खाद्यान्न आपूर्ति सुचारू है।

Related Post