Latest News

महाकुम्भ के लिए निरंजनी अखाड़े के रमता पंचों ने किया हरिद्वार नगर प्रवेश


श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के रमता पंचों ने नगर प्रवेश कर अखाड़े से एसएमजेएन कॉलेज में अखाड़े की छावनी में प्रवेश किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 25 फरवरी। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के रमता पंचों ने नगर प्रवेश कर अखाड़े से एसएमजेएन कॉलेज में अखाड़े की छावनी में प्रवेश किया। निरंजनी अखाड़े से बैण्डबाजों के साथ शोभा यात्रा के रूप में धूमधाम से अखाड़े के संत महापुरुष नगर भ्रमण करते हुए कॉलेज की छावनी में पहुंचे। जमात के एसएमजेएन कालेज स्थित छावनी पहुंचने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, महामंकत्री हरिगिरी, मां मनसादेवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील बत्रा आदि ने फूलमाला पहनाकर सभी संतों का स्वागत किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने रमता पंचों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्व दर्शनीय कुंभ मेला भारतीय संस्कृति की मुख्य धरोहर है, जो विश्व में एकता व अखंडता कायम रखता है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान जमात के छावनी पहुंचने पर मेला अधिकारी और मेला प्रशासन द्वारा संतों का स्वागत किया जाता है। परंपरा के अनुसार रमता पंचों के छावनी में प्रवेश से ही कंुभ मेले का शुभारंभ होता है। कुंभ मेले के दौरान देशभर से आने वाले संत महाकुंभ मेले की शोभा बढ़ाते हैं और आकर्षण का मुख्य केंद्र होते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में संत महापुरुषों की अहम भूमिका है और श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के संत देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका को फहरा रहे है।ं अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला दिव्य और भव्य रुप से सभी संत महापुरुषों के सानिध्य में संपन्न होगा। सनातन धर्म का मुख्य पर्व कुंभ मेला संत महापुरुषों के जीवन का एक अभिन्न अंग है। जो विश्व धरोहर के रूप में संपूर्ण समाज को धर्म का संदेश देता है। महापुरुषों का जीवन सदैव समाज के लिए समर्पित रहता है। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। जिसमें आने वाले श्रद्धालु भक्त पतित पावनी मां गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ मेला संत महापुरुषों के आशीर्वाद से ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा। क्योंकि कोरोना काल में पूरा विश्व जहां महामारी से परेशान है। वहीं भारतीय परंपराओं एवं सनातन संस्कृति के महापर्व कुंभ मेले से पूरे विश्व में एक सकारात्मक संदेश का प्रचार होगा और पूरे विश्व को एक नई ऊर्जा प्राप्त होगी। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि 3 मार्च को होने वाली पेशवाई में पूरे देश से हरिद्वार आए संत महापुरुष सम्मिलित होंगे और भव्य पेशवाई के दौरान हाथी, ऊंट, घोड़ा, पालकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले का सफल आयोजन हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे देश को एक सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर विदेशी लोग भी सनातन धर्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जो पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। संत महापुरुषों के तपोबल से ही पूरे विश्व में भारत का एक अलग स्थान है। इस दौरान श्रीमहंत रामरतन गिरी, श्रीमहंत लखन गिरी, श्रीमहंत ओमकार गिरी, श्रीमहंत नरेश गिरी, महंत राधे गिरी, महंत नीलकंठ गिरी, श्रीमहंत दिनेश गिरी, महंत मनीष भारती, महंत शंकरानंद, श्रीमहंत गिरजानंद सरस्वती, दिगंबर गंगागिरी, दिगंबर बलवीर पुरी, दिगंबर आशुतोष पुरी, स्वामी रघुवन, स्वामी मधुर वन, स्वामी रवि वन, स्वामी आलोक गिरी, दिगंबर अमित पुरी आदि संत मौजूद रहे।

Related Post