Latest News

माघ पूर्णिमा पर हरिद्वार हर की पौड़ी गंगा में लगाई श्रधालुओं ने श्रधा की डुबकी


माघी पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ उदित होता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है। गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान कर दान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। आज स्नान के लिए रात से ही श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए थे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। माघी पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ उदित होता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है। गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान कर दान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। आज स्नान के लिए रात से ही श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए थे। माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर गंगा स्नान को आये श्रद्धालुओं से कोविड सुरक्षा नियमों का पालन सभी जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेटों ने सख्ती से कराया। प्रशासनिक इंतजामों का जायजा लेने के लिए स्वयं जिलाधिकारी ने भी स्थलीय भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को परखा। डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। जोनल और सैक्टर मजिस्ट्रेट व स्वंय सेवी संस्था कार्यकर्ताओं व सभी मजिस्ट्रेटों ने कोविड गाइड लाइन तथा कोविड एप्रोप्रिएट बिहेयवर का पालन स्नान पर्व पर लोगों से कराया। अधिकारियों व स्वयं सेवी संस्थाओं ने लोगों को जागरूक किया, जो यात्री बिना मास्क पाये गये स्वंय सेवियों ने उनको मास्क पहनाये। लोगों को आपस में दूरी रखन,े एक जगह भीड़ न जुटाने के लिए प्रचार किया गया। स्नान को आये श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए सुरक्षा उपायों को अपनाया। माघ पूर्णिमा तिथि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान एवं दान पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। हिन्दू मान्यता के अनुसार माघ पूर्णिमा पर स्नान करने वाले जातकों को सुख-सौभाग्य और संतान सुख प्राप्त होता है। माघ पूर्णिमा पर दान, हवन, व्रत और जप किए जाते हैं। रात्रि से ही सुरक्षा के दृष्टिगत मंडावर चैक पोस्ट, नारसन बार्डर, गोकुलपुर बार्डर, वीरपुर झबरेड़ा बाॅर्डर, काली नदी, श्यामपुर आदि बाॅर्डर व चैक पोस्ट आदि पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बड़ी संख्या में कोरोना की रैंडम जांच, सैंपलिंग, थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। कोरानो संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जगह-जगह लोगों से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया गया। ड्यूटी मे तैनात मजिस्ट्रेटों ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का भी ख्याल रखा।

Related Post