Latest News

एसएसपी ने जानकारी लेते हुये उनकी समस्याओ का निस्तारण किया गया


एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद मे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी लेते हुये दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशः-आज दिनंाक 08.011.19 को श्री संेथिल अवूदई कृष्णराज एस एसएसपी महोदय हरिद्वार द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद मे जनपद के पुलिस अधि0/कर्मचारियो का मासिक सम्मेलन लेते हुये उनकी समस्याओ के बारे मे जानकारी लेते हुये उनकी समस्याओ का निस्तारण किया गया।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद मे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी लेते हुये दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशः-आज दिनंाक 08.011.19 को श्री संेथिल अवूदई कृष्णराज एस एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद मे जनपद के पुलिस अधि0/कर्मचारियो का मासिक सम्मेलन लेते हुये उनकी समस्याओ के बारे मे जानकारी लेते हुये उनकी समस्याओ का निस्तारण किया गया। महोदय द्वारा समस्त कर्मचारियो को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कर्मचारी निर्धारित वर्दी धारण कर अपनी ड्यूटियो का निर्वहन करेगे, एंव जनता के साथ मधुर व्यवहार बनाते हुये जनता से आपसी समन्वय बनाये रखेगे, प्रत्येक अधि0/कर्मचारी अपने-अपने हल्का/बीट की पूर्ण जानकारी रखेगा साथ ही थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि बीट काॅस्टेबल को बीट सूचनाएॅ दर्ज कराने हेतु निर्देशित करें तथा जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, अवैध खनन, ड्रग्स, आदि अपराध होना पाया जायेगा तो हल्का प्रभारी/सम्बन्धित कर्मचारी/चैकी प्रभारी/थानाध्यक्ष की लापरवाही मानते हुये उनके विरूद्व कार्यवाही अम्ल मे लायी जायेगी। एसएसपी महोदय द्वारा समस्त थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया कि वह थानो मे आने वाले फरियादियो की समस्या के निराकरण हेतु समय निर्धारित करे तथा किसी कारणवश थानाध्यक्ष थाना क्षेत्र से बाहर होते है तो किसी सक्षम अधिकारी/दिवसाधिकारी को जनता की समस्याओ के निराकरण हेतु नियुक्त अवश्य करेगें, जिससे की पीडित जनता को न्याय मिल सके। महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में देखा गया कि अधिकांश पुलिस कर्मचारियों को भी डेंगू हो गया है जिस हेतु समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने अपने थाना कार्यालय एंव पुलिस लाईन व आवसीय परिसरो में सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई अभियान चलाये जाये ताकि गन्दगी एंव तरह तरह की बिमारियों से बचाव हो सके। समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थानो मे एक एक आगन्तुक रजिस्टर रखा जाये उनमें फरियादियों का नाम पता अंकित किया जाये तथा उनके द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र या मोखिक समस्या को रजिस्टर में अंकित करते हुए तत्काल उनकी समस्या निराकरण हेतु सम्बन्धित हल्का प्रभारी या बीट कांस्टेबल को दिये जायें जिसकी समीक्षा प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रतिदिन सांय को करते हुए उक्त रजिस्टर मे उनका विवरण अंकित किया जाय और उस पर कार्रवाई का विवरण अंकित करेंगे और स्वयं थानाध्यक्ष इसका पर्यवेक्षण करेंगे सभी थानाध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक जेलों में बंद गंभीर पेशेवर अपराधियों की जमानत के संबंध में उनके अपराधिक इतिहास के बारे में पूर्ण जानकारी करके जिला शासकीय अधिवक्ता से समन्वय बनाकर न्यायालय में जमानत का पूर्ण विरोध करेंगे ताकि पेशेवर अपराधियों को निरुद्ध रखा जा सके। आर्थिक अपराधों के अभियुक्तों की जमानत के संबंध में उनका आपराधिक इतिहास डीसीआरबी, एससीआरबी, एनसीआरबी से प्राप्त कर संपूर्ण विवरण लिखते हुए अभियुक्त के मूल निवास के संबंध में विवरण लिखेंगे एवं यदि अभियुक्त राज्य से बाहर का रहने वाला है तो यह भी लिखेंगे कि राज्य के बाहर अभियुक्त का पता सत्यापन किया जा चुका है अथवा सत्यापन किया जा रहा है इस विवरण के साथ जमानत आंख्या मां0 न्यायालय में प्रेषित करें। चैन स्नेचिंग/लूट डकेती व नकबजनी के अनावरण हेतु समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक अलग अलग टीम बनाकर एक अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे जिसका पर्यवेक्षण सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी अपने अपने निकट पर्यवेक्षण में करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही विगत 5 वर्षों चैन स्नेचिंग/लूट डकेती व नकबजनी , वाहन चोरी में संलिप्त रहे अपराधियों का शत प्रतिशत सत्यापन करें व उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करें। समस्त थानाध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक गंभीर अपराधों के संबंध में एक केस ऑफिसर स्कीम बनायी जाये यह टीम गंभीर अपराधों मे मजबूत पैरवी करते हुये अपराधो का अनावरर्ण करना सुनिद्यिचत करेगें, एवं संबंधित सर्किल के क्षेत्राधिकारी केस ऑफिसर स्कीम का गंभीरता से पर्यवेक्षण करेंगे। धोखाधड़ी के अपराधों में विवेचक सामान्यता केस से जुड़े मूल दस्तावेजों को प्राप्त नहीं कर रहे हैं इसीलिए यह सुनिश्चित करे कि विवेचक यदि मूल दस्तावेजों को प्राप्त नहीं कर सकते हैं तो उनकी प्रमाणित छाया अवश्य प्राप्त कर अभियोग में संलग्न करें। महोदय द्वारा यह भी अवगत कराया कि समाचार पत्रों /मीडिया एवं भिन्न-भिन्न माध्यमों से यह भी जानकारी मैं आया है कि निकट भविष्य में माननीय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले पर निर्णय आने वाला है इसीलिए समस्त थाना अध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों की गोष्ठी आयोजित कर ले तथा सोशल मीडिया पर विशेष सतर्क दृष्टी रखे जाने की आवश्यकता है। निरीक्षक अभिसूचना इकाई को निर्देशित किया गया कि जनपद में गठित सोशल मीडिया मॉनेट्रिग सैल को भली भांति ब्रीफ कर अवगत कराया जाये कि सोशल मीडिया पर विशेष विचाराधीन अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले को लेकर विशेष रुप से सतर्क दृष्टी रखते हुए लाभप्रद सूचना से अवगत करायेंगे। आदेशो की अवहेलना किये जाने पर सम्बन्धित थानाध्यक्षो/चैकी प्रभारियो के विरूद्ध कार्यवाही अम्ल मे लायी जायेगी। महोेदय द्वारा निर्देशित किया गया कि ठंड/कोहरा लगने का सीजन प्रारम्भ हो चुका है जिस हेतु देहात क्षेत्र मे अपराधी सक्रिय हो जाते है जिस हेतु अपने-अपने क्षेत्रो मे थाना प्रभारी नियमित रात्रि मे भ्रमण पर रहेगे तथा संवेदनशील स्थानो पर रात्रि मे गस्त/पिकेट मय असले के साथ नियुक्त की जाये तथा रात्रि मे गस्त/पिकेट पार्टी को टार्च /असके के साथ प्रत्येक दशा मे रवाना करे। समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया कि वह अपने अधिनस्थ समस्त उ0नि0/कर्मचारीगणो को जिम्मेदारी तय करते हुये राजकार्य सम्पादित कराना सुनिश्चित करेगे। सम्मेलन के पश्चात अपराध गोष्ठी के दौरान एसएसपी महोदय द्वारा गोष्ठी मे उपस्थित अभियोजन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि न्यायालय मे विचाराधीन वादो की मजबूत पैरवी की जाये ताकि अधिक से अधिक अभियुक्तो को मा0 न्यायालय से सजा दिलाई जा सके सभी थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित एवं पूर्व में जमानत पर बाहर आये ऐसे अपराधी जो जमानत पर होने के पश्चात् पुनः अपराध में लिप्त है। उनकी जमानत निरस्त कराने हेतु कार्यवाही करें। समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह सर्किलवार विवेचको के साथ लम्बित एस0आर केसो की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि उनके सर्किल मे लम्बित एस0आर केस/गम्भीर लम्बित अपराध हत्या/लूट/डकैती/नकबजनी/ दहेज हत्या लम्बित है वह अपने अपने सर्किलो मे विशेष अभियान चलाकर आगामी एक माह के भीतर गुण दोष के आधार पर विवेचना का निस्तारण करना सुनिश्चित करेगे, जिससे की पीडित को समय पर न्याय मिल सके। एसएसपी महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि विगत वर्ष के जितने भी लम्बित केस है उनका गुण-दोष के आधार पर आगामी 15 दिवस के भीतर समस्त क्षेत्राधिकारी अपने निकट पर्यवेक्षण मे सम्पादित करना सुनिश्चित करेगे साथ ही आईटी एक्ट व पौक्सों तथा यौन उत्पीड़न की विवेचना दो माह में निस्तारित कर रिपोर्ट माननीय न्यायालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। लम्बित चोरी नकबजनी वाहन चोरी के सम्बन्ध मे सर्किलवार अभियान चलाकर अधिक से अधिक माल बरामद कर सफल निस्तारण करेगे तथा थानो मे लम्बित मालो का अति शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करेगे। समस्त क्षेत्राधिकारियो को निर्देशित किया कि वह लम्बित विवेचनाओ के निस्तारण हेतु प्रतिदिन अपने-अपने सर्किलो से विवेचको का ओआर लेते हुये उनका उचित मार्दर्शन करते हुये विवेचनाओ का गुणदोष के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि रात्रि के समय प्रत्येक दिन थाना क्षेत्रो मे चैकिग हेतु अलग-अलग स्थान चिहनित करते हुये सक्षम अधिकारी के नेत्तृव मे चैकिग कराना सुनिश्चित करेंगे एवं जिस हेतु पुलिस अधीक्षक नगर/देहात को निर्देशित किया गया कि वह प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्रो मे समय निर्धारित कर आकास्मिक चैकिग कराना सुनिश्चित करेगे एंव ओधोगिक क्षेत्रो मे कम्पनियो मे कार्य करने वाले व्यक्तियो एंव समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक अपने क्षेत्रों में भीड़ भाड़ वाले/महत्वपूर्ण स्थाना, तिराहे/चैराहों को चिन्हित कर वह सीसीटीवी कैमरे लगाये ताकि प्रत्येक गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहे। बाहरी व्यक्तियो व होटल ढाबो मे रहने वाले सदिग्धो के सत्यापन हेतु प्रतिदिन सायं को सादे वस्त्रो मे पुलिस कान्स/महिला कान्स0 को नियुक्त कर चैकिग कराते हुये अधिक से अधिक सत्यापन/संदिग्धो पर सर्तक दृष्टि रखना सुनिश्चित करेगे। इस हेतु पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण समय-समय पर व्यापक रूप से भी अभियान चलाना सुनिश्चित करे। समस्त क्षेत्राधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वह सर्किलवार टीमे बनाकर वंाछित अभियुक्तो, ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु समय समय पर विशेष अभियान चलाये। प्रभारी नारकोटिक्स/गोवंस सरक्षण सैल को निर्देशित किया गया कि जनपद में समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षको से समन्वय बनाकर अवैध नशा, ड्रग्स/पशुकुरूता के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उक्त सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर/ग्रामीण एंव समस्त पुलिस उपाधीक्षक/प्रतिसार निरीक्षक समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/निरीक्षक यातायात/निरीक्षक अभिसूचना/समस्त शाखा प्रभारी एंव कर्मगण0 उपस्थित थे।

Related Post