Latest News

उत्तराखंड के 19 साल हम कहां पहुंचे विषय पर प्रेस क्लब में आयोजित की गई संगोष्ठी


प्रेस क्लब हरिद्वार के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में एक संगोष्ठी उत्तराखंड के 19 साल हम कहां पहुंचे विषय पर आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार 8 नवंबर। प्रेस क्लब हरिद्वार के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में एक संगोष्ठी उत्तराखंड के 19 साल हम कहां पहुंचे विषय पर आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कुंभ मेला हरिद्वार दीपक रावत ने कहा कि 19 सालों में उत्तराखंड में कई क्षेत्रों में प्रगति की है और राज्य को औद्योगिक क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य महिलाओं और अन्य आंदोलनकारियों के बलिदान के बाद बना। आंदोलनकारियों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह राज्य प्राकृतिक संपदा से संपन्न राज्य है। साथ ही उत्तराखंड बौद्धिक संपदा संपन्न राज भी माना जाता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की जरूरत है और राज्य सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला 2021 को भव्य रूप देने के लिए राज्य सरकार शासन प्रशासन कुशल रणनीति बनाने में लगा हुआ है। कुंभ के दृष्टिगत हरिद्वार के विकास के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं और स्थाई कार्यों पर अधिक जोर दिया जा रहा है। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने से कई क्षेत्रों में प्रगति हुई है। हरिद्वार प्रेस क्लब हमें उत्तर प्रदेश में रहते हुए नहीं मिला। परंतु आज उत्तराखंड राज्य बनने के बाद हरिद्वार प्रेस क्लब का एक बड़ा भवन हमारे पास है। यह उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड राज्य बनने के बाद ही संभव हो पाया। वरिष्ठ पत्रकार पीए चौहान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को अभी कई क्षेत्रों में विकास की जरूरत है ।एन यू जे के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को आयुष और पर्यटन प्रदेश बनाकर राज्य को स्वावलंबी बना सकते हैं। व्यापार मंडल के नेता संजीव नैयर ने कहा कि उत्तराखंड को प्रकृति ने कई सुंदर स्थान दिए हैं ।हमें उन स्थानों को चिन्हित करके अंतरराष्ट्रीय रूप से पर्यटन के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि लोग विदेशों में ना जाकर उत्तराखंड में प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकें। समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के विकास की अपार संभावनाएं हैं। वरिष्ठ पत्रकार अविक्षित रमन ने कहा उत्तराखंड राज्य ने नारायण दत्त तिवारी जी के मुख्यमंत्री काल में बहुत तरक्की की ।रामेश्वर दयाल शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का नेताओं और अधिकारियों ने अपने हित में दोहन किया। वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण झा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का जो सपना था ।अभी हम वैसा राज्य नहीं बना पाए हैं ।वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का सुनियोजित विकास किया जाना चाहिए। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के चिन्हित आंदोलनकारी वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चंद्र भट्ट ने कहा कि जब तक हम उत्तराखंड हो आंदोलनकारियों और शहीदों के सपनों का राज्य नहीं बना लेंगे, तब तक हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दे सकेंगे ।भट्ट ने कहा कि प्रेस क्लब हरिद्वार ने उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार राज्य की स्थापना की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी का आयोजन करा कर बहुत अच्छा कार्य किया है। इसके लिए प्रेस क्लब बधाई का पात्र है । वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के विकास में हम सबको सामूहिक सहयोग करना चाहिए ।वरिष्ठ पत्रकार अमित शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के नौजवान देश की सरहदों पर राष्ट्रीय रक्षा में अपना बलिदान देने से पीछे नहीं रहते हैं ।यह राज्य वीरों की भूमि है । समाजसेवी कमला जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका थी । धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए हमें दृढ़ संकल्प लेना चाहिए ।वरिष्ठ पत्रकार अनंत मित्तल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण राज्य के पहाड़ियों और पहाड़ के विकास के लिए किया गया था ।परंतु अभी यह सपना अधूरा है ।जिसे पूरा करने के लिए एक सुनियोजित विकास नीति बनानी पड़ेगी ।वरिष्ठ पत्रकार ललिततेंद्र नाथ ने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में जिन लोगों की भूमिका रही ,वे आज राज्य की मुख्य धारा से दूर है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के महामंत्री महेश पारीक ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को पर्यटन ,ऊर्जा और आयुष प्रदेश बनाकर अपने पैरों में खड़ा किया जा सकता है । इस अवसर पर मुदित अग्रवाल कुलभूषण शर्मा, अश्वनी अरोड़ा ,लव शर्मा, तनवीर अली, सुनील पांडे, दीपक मिश्रा, शिवांग अग्रवाल ,संदीप रावत ,संदीप शर्मा ,कुमार दुष्यंत ,रविंद्र पाल सिंह ,सचि

Related Post