Latest News

जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आरक्षित टिकटों की तरह जनरल टिकट भी मोबाइल फोन से ही बुक


भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत,फोन से बुक होंगे एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल टिकट

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अब लोगों को जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आरक्षित टिकटों की तरह जनरल टिकट भी मोबाइल फोन से ही बुक हो जाएंगे। सवारी गाड़ियों को एक्सप्रेस के रूप में चलाने की हरी झंडी देने के बाद रेलवे बोर्ड ने मोबाइल यूटीएस एप की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है।फिलहाल, शटल सवारी गाड़ियों (सुबह चलकर शाम तक वापस आने वाली) को एक मार्च से चलाने के लिए पूवरेत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है। मंडल के छोटे स्टेशनों के काउंटर दुरुस्त किए जा रहे हैं। ट्रेनों के चलने के एक दिन पहले से काउंटर और एप से जनरल टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। यूटीएस सिस्टम (अनरिजवर्ड टिकट सिस्टम) में पहले से एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया फीड है। सवारी गाड़ियां चलने और काउंटरों के खुलने से छोटे स्टेशन भी गुलजार हो जाएंगे।

Related Post