Latest News

देहरादून की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान, इंडियन प्लान अवॉर्ड


इंडियन प्लान अवॉर्ड 14 प्रतिभाओं को दिया गया

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

देहरादून- ग्लोबल विजन प्लस फाउंडेशन ट्रस्ट तथा इंडियन प्लान ने संयुक्त रूप से मिलकर उत्तराखंड में देहरादून की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया। इंडियन प्लान अवार्ड 2020 समारोह में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक हरबंस कपूर पदम श्री अवधेश कौशल एवं पदम श्री डॉक्टर बीकेएस संजय ने इस सम्मान समारोह में 14 लोगों को सम्मानित किया । इंडियन प्लान अवार्ड 2020 में हरबंस कपूर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जीवन में संयम और समावेश का बड़ा ही महत्व है तथा इसका पालन और अनुशासन हमारे जीवन को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है और स्वाद को खराब भी कर सकता है। हमें अपनी भावनाओं और व्यवहार पर ध्यान रखना चाहिए अन्यथा अर्थ का अनर्थ हो जाता है। सामाजिक और राजनीतिक जीवन में इसका पालन बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। इंडियन प्लान के चेयरमैन सुधीर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हरबंस कपूर जी को एक बुरी बीमारी लगी हुई है वह बीमारी है समाज सेवा और लोगों के दुख दर्द को कम करने की और उनकी यह बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण ही कपूर साहब विधानसभा अध्यक्ष बन पाए थे और उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों की इच्छा है कि उनकी हर बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती रहें ताकि वह समाज की अधिक से अधिक सेवा कर सके। रूलक संस्थान के अध्यक्ष और पद्मश्री अवधेश कौशल ने कहा की प्रतिभावान लोगों का सम्मान होने से उन्हें और ऊर्जा मिलती है और उनकी कार्य करने की क्षमता भी बढ़ती जाती है जो कि समाज के विकास में सहायक सिद्ध होती है। पदम श्री डॉक्टर वीकेएस संजय ने कहा कि मुझे किसी भी व्यक्ति का अच्छा करने में जो आनंद एवं संतुष्टि मिलती है मैं उसका वर्णन नहीं कर सकता हूं। मुझे लगता है मैं व्यक्ति को ठीक करने में सच्चा आनंद पा रहा हूं । डॉक्टर वीकेएस संजय लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर 2002, 2003, 2004, 2009 हैं तथा हड्डियों के प्रख्यात डॉक्टर हैं श्री संजय को इसी वर्ष पदमश्री उनके कार्यो के कारण प्रदान किया गया है। इंडियन प्लान अवार्ड 2020 में कानूनी अवेयरनेस पर हरिशंकर सैनी ,एजुकेशन अवेयरनेस पर सूरज आर्य, अवशेष शर्मा ,रविंद्र सैनी को हेल्थ अवेयरनेस पर डॉक्टर नितेंद्र डंगवाल को फिटनेस अवेयरनेस पर तुषार गामा हॉस्पिटैलिटी अवेयरनेस पर रामप्रवेश टेक्नोलॉजी अवेयरनेस पर वरदान पुर सिन्हा बिजनेस अवेयरनेस पर विकास कोटनाला स्किल डेवलपमेंट अवेयरनेस पर आरती सक्सैना लाइफ सेविंग अवेयरनेस पर योगेश अग्रवाल आरटीआई अवेयरनेस पर यज्ञ भूषण शर्मा और मैन ऑफ द एनजीओ से अवधेश कौशल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल लामा ने कहा कि इंडियन प्लान अवार्ड 2020 से अपने-अपने क्षेत्रों में अवार्ड पाने वाले प्रतिभाओं की कार्यकुशलता बढ़ेगी और इन लोगों के कार्य करने की ऊर्जा के साथ ही इनके साथियों को लगन से कार्य करके आगे बढ़ने की ऊर्जा प्राप्त होगी। मैं आशा करता हूं कि संस्थान इसी प्रकार लोगों को आगे भी सम्मानित करके उनको ऊर्जा प्रदान करता रहेगा और आगे बढ़ने में प्रोत्साहित करता रहेगा। संस्थान के इस कार्य की सराहना करता हूं और वायदा करता हूं कि जब भी मेरी संस्थान को जरूरत होगी मैं संस्थान की मदद करता रहूंगा और इस संस्थान को आगे बढ़ाने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहूंगा।

Related Post