Latest News

पौड़ी जिला टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में कोविड-19 वेक्सिन/टीकाकरण एवं जिला टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 03 मार्च, 2021 जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में कोविड-19 वेक्सिन/टीकाकरण एवं जिला टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कोविड-19 वैक्सिन लगाये जाने की अद्यतन जानकारी लेते हुए कल दिनांक 04.03.2021 को सैशन साइट पर जाकर छुटे हुए फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर, साठ साल से अधिक उम्र के नागरिकों एवं 45 से 59 साल के ऐसे नागरिकों, जिनको गंभीर बीमारी है, को भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सिन लगाने को कहा। जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा कोविड-19 वैक्सिन के संबंध में अद्यतन जानकारी उपलब्ध न कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोविड-19 वैक्सिन की पहली डोज फरवरी, 2021 ले ली गई, और दूसरी डोज 08 मार्च, 2021 को लंेगे। कहा कि वैक्सिन लेने से कोई परेशानी नहीं होती है, हल्का सा किसी को बुखार आ सकता है, लेकिन इससे कोई दिक्कत नहीं होती है। जिलाधिकारी डाॅ. जोगदण्डे ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय के सभी अधीनस्थ कार्मिकों को सेशन साइट पर जाकर कोविड-19 वैक्सिन/टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर जो वैक्सिन लगाने से छुट गये वह कल सेशन साइट पर जाकर वैक्सिन लगा लें और जिनका वैक्सिन लगाने के लिए पंजीकरण नहीं हुआ है, वह भी सेशन साइट पर अपना आधार कार्ड, विभाग की आईडी व मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराकर वैक्सिन लगवा सकता है। उन्होंने कहा कि सिनीयर सिटीजन जो 01 जनवरी, 2021 को साठ साल के हो गये हों वह भी सेशन साइट पर जाकर टीकाकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 45 से 59 वर्ष के ऐसे नागरिक जिनको गंभीर बीमारियां जैसे कि हृदय रोगी, बाईपास सर्जरी, आॅपन सर्जरी, डायबिटिज, ब्रेन थक्का, किडनी, लीवर ट्रांस प्लांट, किडनी डिजीज, अस्थमा, ल्यूकिमिया कैंसर, साॅलिड कैंसर, एचआईवी इंफेक्शन, रक्त संबंधी बीमारी, मानसिक बीमारी हो, उन्हें डाॅक्टर की सलाह पर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सिन लगवाना चाहिए, क्योंकि उनको इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि जिस कार्यालय के कार्मिकों को शतप्रतिशत वैक्सिन लग चुका है, उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक में जनपद की 02 ऐसी टीमों सम्मानित किया जायेगा, जिनके द्वारा कोविड-19 वैक्सिन में शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की हो। कहा कि सभी कार्मिक वैक्सिन लगाने संबंधी एक छोटा वीडियो संदेश क्लिप बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related Post