Latest News

रुद्रप्रयाग में विकास हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार की जाय।


दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि जनपद के विकास के लिए हमें सामूहिक रूप से कार्य करने होंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 03 मार्च, 2021 जिला पंचायत विकास योजना (डी.पी.डी.पी.) के निर्माण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन विकास भवन सभागार में हुआ। दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि जनपद के विकास के लिए हमें सामूहिक रूप से कार्य करने होंगे। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों को मजबूत करना होगा ताकि विकास की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि, सभी योजनाओं को अंतिम रूप देने से पहले तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया से अनिवार्यतः गुजरना होता है। पूरी कार्यसारिणी में योजना सृजन से लेकर तकनीकी परीक्षण व प्रशासनिक स्वीकृति शामिल होगी। उन्होंने आगे भी इस संबंध में नियमित चर्चा- परिचर्चा व प्रशिक्षण की बात कही। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि जन विकास योजना हेतु ठोस कार्य योजना तैयार कर जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र का समुचित विकास किया जा सकता है। उन्होंने गहनता से सभी बिन्दुओं को सम्बोधित करते हुए दूरगामी व दूरदर्शी कार्ययोजना तैयार करने की बात कही जिसका ससमय निर्बाध रूप से समुचित क्रियान्वयन किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा प्रदाता की कमी होने के कारण स्थानीय व्यक्ति योजनाओं का लाभ नही उठा पाते हैं। अतः आवश्यकता इस बात की है कि, इस प्रकार के नियोजन और उसके प्रभावी क्रियान्वयन को अमलीजामा पहनाया जाए, जिससे आजीविका सृजन करते हुए, स्थानीय व्यक्ति को तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जा सके। उन्होंने आपसी समन्वय से कार्य करने की बात कही।

Related Post