Latest News

पौड़ी निर्वाचन विभाग के निर्माणाधीन भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज निर्वाचन विभाग के निर्माणाधीन भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाते हुए समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 4 मार्च, 2021, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज निर्वाचन विभाग के निर्माणाधीन भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाते हुए समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। सीमेंट के सैम्पल जांच के लिए भेजने तथा बालू की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने निर्वाचन विभाग के निर्माणाधीन ईवीएम रखने हेतु निमार्णधीन वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होने निचली तल से ऊपरी तल तक बन रहे हॉलो का जायजा भी लिया। भवन के पीछे सेफ्टी दीवार को ओर ऊंचा बढ़ाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। साथ ही बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण के पश्चयात भवन में सीसीटीवी कैमरे, फायर फाइटिंग सिस्टम को संजोने तथा पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने रेन वाटर हार वेस्टिंग टैंक का जायजा भी लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. एस. के. बरनवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, ग्रामीण निमार्ण विभाग के अधिशासी अभियंता तेजपाल सिंह, सहायक अभियंता मुकेश भट्ट, जेई देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post