Latest News

पौड़ी से कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन परिसर पौड़ी से कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 05 मार्च, 2021, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन परिसर पौड़ी से कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने आम जनमानस से स्वयं टीका लगाने के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा। कहा कि कोविड-19 वैक्सीन/टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने टीकाकरण प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि वैक्सीन टीका सुरक्षित है। कहा कि लोगों को इसके प्रति घबराने की जरूरत नही है, बल्कि खुद टीका लगाकर अन्य को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक करने के लिए वैक्सीन टीका वाहन जनपद के प्रत्येक ब्लॉकों में भेजना सुनिश्चित करें, जिससे लोग इसके प्रति जागरूक हो सके। कहा कि जो लोग अपनी बीमारी के चलते टीका लगाने से घबरा रहे हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं बल्कि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाना चाहिए। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही टीका लगवाना सुनिश्चित करें। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि इसी वाहन की माध्यम से नवजात शिशुओं को लगाये जाने वाले टीकाओं के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध करायें, जिससे लोग अपने नवजात शिशुओं का टीकाकरण समय पर लगवा सकंे।

Related Post