Latest News

जिलाधिकारी पौड़ी से ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर जिलाधिकारी गढ़वाल के सम्मुख अपनी बात रखी


पेयजल आपूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। यह बात जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने पेयजल विभाग की बैठक के दौरान कही।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 05 मार्च, 2021, पेयजल आपूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। यह बात जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने पेयजल विभाग की बैठक के दौरान कही। सोमवार को जिलाधिकारी गढ़वाल अपने भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान घंडियाल पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर जिलाधिकारी गढ़वाल के सम्मुख अपनी बात रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने गुरुवार को देर साय अपने केंप कार्यालय में जल निगम, जल संस्थान एवं विद्युत एवं यांत्रिक पेयजल निगम के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने चिनवाडी डांडा ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना की पेयजल आपूर्ति की विस्तृत जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने उक्त योजना की पेयजलपूर्ति एवं संचालन की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने घंडियाल में पेयजल की समस्या को लेकर जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने अतिरिक्त टैंक बनाने की बात मांग रखी, जिलाधिकारी ने शीघ्र टैंक बनाने के निर्देश दिए, जिस हेतु धनराशि भी जारी करने की बात कही। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिनवाडी डांडा ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का एक सप्ताह के भीतर संयुक्त निरीक्षण करते हुए, जल संस्थान को हेंड ओवर लेने के निर्देश दिए। क्षेत्र में नियमित पेयजल आपूर्ति बना रहे इस हेतु पंपिंग कार्य की समय बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी गढ़वाल ने पौड़ी मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्र के पेयजल आपूर्ति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समस्या वाले स्थानों में अतिरिक्त जल संचय हेतु स्थान एवं स्रोत चिन्हित कर उपलब्ध पानी के अनुसार टैंक बनाने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र में पानी की उपलब्धता बनी रहे। पंपिंग स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों की वेतन देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति की कार्य को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। यह भी कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र भ्रमण पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ एस के बरनवाल, उप जिाधिकारी एस एस राणा, अ0अ0 जल निगम पी सी गौतम, जल संस्थान एस के रॉय, विद्युत एवं यांत्रिक बी सी जोशी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post