Latest News

पौड़ी में आज गढ़वाल सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय की बैठक


विकास भवन सभागार पौड़ी में आज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 06 मार्च, 2021, विकास भवन सभागार पौड़ी में आज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। विकास भवन परिसर में स्थापित दीन दयाल उपाध्याय एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों द्वारा स्थापित स्टाॅल का निरीक्षण कर उनके द्वारा बनाये गये खाद्य एवं सामाग्री खरीदकर महिला समूहों की जैविक उत्पाद/सामाग्री क्रय करने का संदेश दिया। जिलाधिकारी डाॅ0 विजय कुमार जोगदण्डे मा0 सासंद एवं सदस्यों का स्वागत अभिनंदन करते हुए बैठक का विधिवत शुभारंभ किया। सासंद ने गत बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यो की जानकारी लेते हुए, विभागवार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर, संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बीएसएनएल नेटवर्क सुचारू रूप से संचालित न होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में प्रदेश भर में पौड़ी जनपद सबसे आगे है। साथ ही उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को समय पर ऋण देना सुनिश्चित करें। जिससे किसान स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सके। सांसद ने जिलाधिकारी को समाज कल्याण विभाग की कार्यालय में आगंतुकों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ऊपरी तल पर शिफ्ट करने को कहा। रेलवे परियोजना में 914 स्थानीय लोगों को रोजगार दिये जाने पर प्रसंता जाहिर की। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को दक्षता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश रेलवे अधिकारी को दिया गया। मा0 सासंद ने कहा कि विकास कार्य में किसी भी प्रकार की राजनीति नही होनी चाहिए। सब को मिलकर विकास को गति देना है। बैठक में जनपद के सम्मनीत सदस्यगणों ने अपनी-अपनी क्षेत्र की समस्याएं सांसद के समुख रखी। वहीं जिलाधिकारी ने सांसद के निर्देश के अनुपालन में अयोजित बैठक में सदस्यों की क्षेत्रीय समस्या को सुनते हुए लिखित रूप में दर्ज करने को कहा ताकि अगले बैठक में विभाग द्वारा अनुपालन में की गई कार्यवाही मा0 सासंद के सम्मुख रखा जा सके। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बैठक एजेण्डा बिन्दू एवं विकास कार्यो की प्रस्तुती दी। गढ़वाल सांसद रावत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में निर्माणाधीन जो भी कार्य प्रगति पर हैं उन पर जल्द कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को उसका लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने लोनिवि तथा पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर अंधे मोड़ों को समाप्त कर निर्माणाधीन सड़कों का कार्य अप्रैल माह तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने रेलवे अधिकारी से जानकारी लेते हुए कहा कि ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे कार्य के दौरान कितने स्थानीय निवासियों को रोजगार दिया गया है। जिससे पर रेलवे अधिकारी द्वारा बताया गया कि 914 स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। साथ ही उन्होंने बैंक अधिकारियों निर्देश दिए कि किसानों को ऋण देकर योजनाओं से लाभाविन्त करें। इस दौरान बैंक अधिकारी द्वारा दिन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत ऋण वितरण में पौड़ी जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सांसद आदर्श ग्राम सिरतोली में बीते माह में हुई बैठक में उठाई गई प्रमुख समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Related Post