Latest News

‘‘उत्तराखण्ड प्रगति पथ पर साकार हो रहा हर सपना, बदल रहा उत्तराखण्ड अपना‘‘ पुस्तिका का विमोचन कà¤


राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपने कैम्प कार्यालय पौड़ी मंे सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘उत्तराखण्ड प्रगति पथ पर साकार हो रहा हर सपना, बदल रहा उत्तराखण्ड अपना‘‘ पुस्तिका का विमोचन किया तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 09 नवम्बर, 2019 राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपने कैम्प कार्यालय पौड़ी मंे सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘उत्तराखण्ड प्रगति पथ पर साकार हो रहा हर सपना, बदल रहा उत्तराखण्ड अपना‘‘ पुस्तिका का विमोचन किया तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए जनपद गढ़वाल मंे किये जा रहे रोजगारपरक विकासात्मक कार्याें की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्राथमिक स्तर से ही कार्य किये जा रहे हैं। कहा कि क्षेत्र की जलवायु विशेषताओं एवं सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कृषि, उद्यान, पर्यटन, पशुपालन आदि क्षेत्रों में प्रारम्भिक स्तर से ही कार्य शुरू किये जा रहे हैं। जिला योजना के तहत करीब तीन करोड़ के कार्य जनपद में किये जा रहे है, जो सामूहिक जनसहभागिता से जल्द ही पूर्ण किये जायेंगे। उद्यान के क्षेत्र में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में जहां-जहां प्लानटेशन किया गया है, वहां सेब के पेड़ों के रख-रखाव के लिए (स्टाफ की कमी को दृष्टिगत रखते हुए) हिमाचल प्रदेश से अनुबन्ध के आधार पर एक्सपर्ट को बुलाकर कार्य किये जा रहे है। जबकि पटेलिया में नर्सरी विकसित की जा रही है। कृषि के क्षेत्र में पर्वतीय उत्पादों का क्रय शुरू किया जा रहा है, जिसका निर्णय पौड़ी में आयोजित गत कैबिनेट बैठक में लिया गया है। कहा कि सरकार/मण्डी द्वारा किसानों के उत्पादों का क्रय करने से किसानों को मार्केट रेट मिलेगा और इससे प्रोडक्शन भी बढ़ेगा। टूरिज्म के क्षेत्र में जगह-जगह विकासपरक व रोजगार परक क्षेत्रों को माॅडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। सामूहिक सहभागिता के आधार पर होमस्टै, एगंलिंग आदि का संचालन किया जा रहा है, जिससे इच्छुक लोगों के घरों को भी होमस्टै से जोड़ा जा रहा है। साथ ही उनके उत्पादों को भी होमस्टै में विक्रय के लिए रखा जायेगा। इससे लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के साथ-साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में वृहद् स्तर पर कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक ब्लाॅक में दो हजार का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सतपुली में एगंलिंग कैम्प, ब्यास घाट में करीब 01 करोड़ का कार्य प्रगति पर है, जिससे 20 से 25 परिवार लाभान्वित होंगे, जिन्हें होमस्टै के साथ-साथ जलक्रीड़ा हेतु राफ्ट आदि सामाग्री क्रय कर दिये जायेंगे। इन सामाग्रियों को आपदा के दौरान भी उपयोग में लाया जा सकेगा। कहा कि कण्डोलिया पार्क को बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक हर आयु वर्ग के लिए मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है। कहा कि पार्क के लिए 01 करोड़ जिला योजना से जारी किया गया है तथा पार्क को प्लानिंग के अनुरूप विकसित करने में धन की कमी आने नही दी जायेगी। उन्हांेने कहा कि जनपद में पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए मानसून मैराथन के बाद अब साईकिलिंग इवेंट का शुभारम्भ करने जा रहे हैंै, जिससे बाहर के लोगों को जनपद में हर वर्ष आयोजित होने वाले इवेंट्स का पता रहेगा और वे यहां पर आकर प्राकृतिक सौन्दर्य का आनन्द लेने के साथ-साथ आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकेंगे।

Related Post