Latest News

कोविड वैक्सीनेसन सेन्टर्स पर वैक्सीन लगवाने में वरिष्ठ नागरिकों में विशेष उत्साह


हरिद्वार में कोविड वैक्सीनेसन सेन्टर्स पर वैक्सीन लगवाने में वरिष्ठ नागरिकों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, कोविड वैक्सीनेसन सेन्टर्स पर वैक्सीन लगवाने में वरिष्ठ नागरिकों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है| जिलाधिकारी सी0रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन हेल्थ वर्करस एवं फ्रंट लाइन वर्करस के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी बैक्सीन लगाई जा रही है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के 11 सेन्टर बनाये गये हैं जिसमे रोजाना कोविड-19 वैक्सीन फ्रन्ट लाइन वर्करस एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों के साथ वरिष्ठ नागरिकोें को कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है। सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव/नोडल अधिकारी डा0 नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। इस समय कुम्भ मेले में फ्रन्ट लाईन में कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियेां, कर्मचारियों ,स्वयंसेवकों ,पुलिस विभाग के अधिकारियों, होमगार्ड, पी0आर0डी0 जवानों तथा अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों एवं पत्रकारों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है। रेड क्रास सचिव/नोडल अधिकारी डा0 नरेश चैधरी ने कहा कि कुम्भ मेेले में कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों, पत्रकारों एवं स्वयं सेवकों को द्वितीय चरण के प्रथम दिवस से ही लगातार वैक्सीन लगाई जा रही है, इसी क्रम में तृतीय चरण के प्रथम दिवस से ही वरिष्ठ नागरिकों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। डा0 नरेश चैधरी ने अवगत कराया कि जबसे वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाने का चरण प्रारम्भ हुआ है उसी दिवस से वरिष्ठ नागरिकों में वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्साह एवं खुशी देखने को मिल रही है। 80 वर्ष से ज्यादा उमं्र के भी वरिष्ठ नागरिक वैक्सीन सेन्टर्स पर वैक्सीन लगवा रहे है। आज अखण्ड परमधाम के संस्थापक एवं श्रीराम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्री धाम अयोध्या के ट्रस्टी, युग पुरूष महामंडलेश्वर अनन्त श्री 86 वर्षीय स्वामी परमानन्द गिरि जी महाराज ने भी अपने शिष्य संस्था अखण्ड धाम के मुख्य संरक्षक महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरि के साथ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के कोविड-19 वैक्सीन संेन्टर पर वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन संेन्टर पर प्रथम दिवस से ही रेडक्रास के स्वयं सेवक बढ़-चढ़कर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का कंधे से कंधा मिलाकर समर्पित होकर सहयोग कर रहे है। कोरोना काल के प्रथम दिवस से ही जनजागरण अभियान, प्रवासियों को उनके गंत्वय स्थान पहुंचवाने, राहत सामग्री वितरण आदि जो भी टास्क जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेड क्रास को दिये गये, उन सभी में रेड क्रास स्वयंसेवक समर्पित होकर अग्रणी भूमिका में रहे हैं, और अब वैक्सीनेसन में भी रेड क्रास स्वयंसेवक जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास के निर्देशन में वैक्सीन सेंन्टर्स पर लाभार्थियों का रजिस्टेªशन एवं सत्यापन के साथ-साथ जनसमाज को जागरूक कर रहे हैं, वैक्सीन भी जरूर लगवानी है वैक्सीन के प्रति अफवाहों को दूर करना है, साथ-साथ कोरोना से बचाव हेतु दो गज की दूरी, मास्क लगाना है जरूरी एवं हाथों को समय समय पर सैनेटाइज करना भी है जरूरी स्लोगनो के साथ सभी को प्रेरित किया जा रहा है। रेड क्रास स्वयंसेवकों में डा0 अवधेश, डा0 अमिता, डा0 रोहित, डा0 वर्षा, डा0 कविता, डा0 उर्मिला पाण्डेय, श्रीमती पूनम, उज्जवल गुप्ता, अनिल ंिसंह नेगी, संतोष कुमार, आस्था मिश्रा, आकाश सिंह, शिवानी यादव, गरिमा चान्याल, प्राची चैहान, मुक्ता जोशी, पंखुरी चावला आदि प्रमुख रूप से सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं।

Related Post