Latest News

पौड़ी,पोखड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत सरकारी सुविधा एवं विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण


शनिवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स अधिकारी/जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने अपने आवंटित ब्लॉक पोखड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत सरकारी सुविधा एवं विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 07 फरवरी 2021, शनिवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स अधिकारी/जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने अपने आवंटित ब्लॉक पोखड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत सरकारी सुविधा एवं विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के तहत गावों में हुए विकास कार्यों एवं सरकारी सुविधाओं की जांच रिपोर्ट बनाकर रेखीय विभाग को कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई। गौरतलब है कि गत दिवस को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना एवं 20 सूत्री सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त टास्क फोर्स अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता की रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित करेंगे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने पोखड़ा ब्लॉक के जलपाडी, सलाण, गवाणी आदि ग्राम सभाओं का भ्रमण निरीक्षण कर, ग्राम सभाओं में हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा मुहैया सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, विद्यालय आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गवाणी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बंद पाये जाने पर कार्यवाही हेतु रेखीय विभाग को लिखा गया।वहीं विकास परक योजनाओं के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट बनाई गई। जबकि कुछ निर्माणधीन कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विकास कार्यो के निरीक्षण के तहत मनरेगा से हुए कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने विद्यालय, चकबंदी, घेरबाड, बागवानी, जल संचय हेतु चाल खाल, रास्ते, दीवार, गौशाला, मुर्गीबाड़ा, पाली हाउस, रास्ते परिसर पर लगे सेड, सहित अन्य कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं अन्य कार्यों के स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र में सरकारी सुविधाओं से लेकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित किए जायेगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोहन सिंह, विकास रावत, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश सेमवाल, कनिष्ठ अभियंता गजेंद्र सिंह सहित संबंधित लोग उपस्थित थे।

Related Post