Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी ने बालिका एवं महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाऐं दी।


अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बतौर मुख्यअतिथि शिकरकत कर उपस्थित बालिका एवं महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाऐं दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 08 मार्च, 2021, अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बतौर मुख्यअतिथि शिकरकत कर उपस्थित बालिका एवं महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाऐं दी। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के तहत अभिनव कार्य ‘मेरू सुपन्यू, मेरो लक्ष्य‘‘, एवं ‘‘घोर की पछयाण नौनी कू नौ‘‘ बालिकाओं के विकास के लिए यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के विकास के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य बालक-बालिकाओं में भेद-भाव किये बिना उन्हें समानता के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से घर की नाम पट्टिका पर अपनी बेटी के नाम दर्शित करने का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में विभाग के माध्यम से एक हजार घर की नाम पट्टिका बालिकाओं के नाम से लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग को एक माह के अन्दर जनपद के समस्त विकास खण्डों में 15 हजार नाम पट्टिका बालिकाओं के नाम से लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह अभियान रूकना नहीं चाहि, इसे आगे बढ़ाकर सफल बनाना है। कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के घरों पर भी बालिका के नाम पट्टीका लगा कर कार्यक्रम का विधवत शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिाकरी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, मुख्य बाल विकास परियोेजना अधिकारी मीना शाह सहित उपस्थित महिलाएं ने नगरीय क्षेत्र पौड़ी के घरों में जाकर बालिकाओं के नाम की नेम प्लेट लगाई तथा माता एवं बालिका को दिवस की शुभ कामनाऐं देते हुए आरती भी की गई, जिलाधिकारी ने परिजनों को बालिकाओं के सपने साकार करने हेतु हर संभव सहयोग देने को कहा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन घरों में बालिका नही है उन घरों पर महिलाओं के नेम प्लेट लगाना सुनिश्चित करें। बालिका अविभावक बीरेन्द्र खंकरियाल ने पापा मैं जीना चाहती हूं अपनी रचना का कविता पाठ किया। जबकि उपस्थित बालिकाओं ने जिलाधिकारी के समक्ष व्यापारी, डाक्टर, अध्यापिका, आईएएस, आपीएस, फौजी, पुलिस, समाज सेवी, इंजिनियर, आर्टिस्ट आदि बनने की लक्ष्य बताया। जिलाधिकारी ने 50 बालिकाओं को नेम प्लेट भेंट की।

Related Post