Latest News

चमोली में मिस गौचर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है


उत्तराखण्ड़ के सर्वाधिक प्राचीन औद्योगिक विकास मेले में इस बार जिलाधिकारी स्वाति एस॰ भदौरिया की पहल पर 18 नवंबर को मिस्टर एण्ड मिस गौचर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए आयोजक मण्डल ने बताया है कि प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 09 नवंबर,2019 उत्तराखण्ड़ के सर्वाधिक प्राचीन औद्योगिक विकास मेले में इस बार जिलाधिकारी स्वाति एस॰ भदौरिया की पहल पर 18 नवंबर को मिस्टर एण्ड मिस गौचर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए आयोजक मण्डल ने बताया है कि प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम राउण्ड़ परिचय राउण्ड होगा, जिसमें समस्त प्रतिभागियों को नियमानुसार 2-2 मिनट का समय अपना परिचय और हुनर के प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा। इसके बाद चयनित प्रतिभागी दूसरे राउण्ड में अपनी कला का प्रदर्शन करेगें। जो कि टैंलेट राउण्ड होगा। इसमेें निर्णायक मण्डल की ओर से उन्हें कुछ प्रश्नों का जवाब देना होगा। इस राउण्ड के उपरान्त तीसरे राउण्ड के लिए उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन फाइनल चक्र के लिए किया जाएगा। फाइनल राउण्ड प्रश्नोत्तरी का होगा। इसके अन्तर्गत प्रतिभागी निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब देंगे। इस अन्तिम राउण्ड में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को मिस्टर और मिस गौचर का खिताब के लिए चयनित करते हुए उन्हें आर्कषक पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर मेला समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही मंच पर उनकी भेष-भूषा के साथ परिचय देने की शैली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मेला समिति के विद्यालयी शिक्षा सांस्कृतिक समिति के संयोजक कुशल भण्डारी से दूरभाष नम्बर 9410955177 एवं 8006648377 के अतिरिक्त प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर काॅलेज गौचर से सम्पर्कं कर प्रतियोगिता में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Related Post