Latest News

इमैक समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर


इमैक समिति और केंद्रीय विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान एवम प्रयास से विधालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण के लिये आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

इमैक समिति और केंद्रीय विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान एवम प्रयास से विधालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण के लिये आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं , शिक्षिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। ब्राइट स्पोर्ट्स सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के ब्लैक बेल्ट चैयरमेन अमन राजपूत के द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आत्मरक्षा के कुशल गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण शिविर में उनके छात्रों द्वारा प्रदर्शन कर सिखाया गया कि किस प्रकार छेड़छाड़ की स्तिथि में खुद को किस प्रकार सुरक्षित करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार त्यागी ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार का शिविर इमैक समिति द्वारा लगाए जाने से विद्यालय की छात्राओं को सशक्तिकरण का पाठ सीखने को मिला है। इमैक समिति की सचिव डॉ मौसमी गोयल ने कहा कि हमारी समिति समाज के लिये जन जागरूकता के आयोजन पिछले कई वर्षों से करती आ रही है। इस प्रकार का आत्मरक्षा शिविर कराने का उद्देध्य युवतियों और महिलाओं को यह बताना है कि असमाजिक तत्वों द्वारा आक्रमण किये जाने पर कैसे आसान टेकनीक से बचाव किया जा सकता है। समिति की उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने बताया कि आज के युग मे महिलाएं व्यवसायिक रूप से काफी सक्रिय हैं, ऐसे में उन्हें घर से बाहिर निकलना ही पड़ता है। विकृत मानसिकता के व्यक्ति द्वारा अचानक की गई छेड़छाड़ की स्थिति से निपटना हम महिलाओं को आना चाहिये। मंच संचालन कर रही आशा चौधरी जो कि खुद एक शिक्षिका हैं ने कहा कि हमे खुद की रक्षा करनी आनी चाहिये। उन्होंने बताया कि सेल्फ डिफेंस का अर्थ है कि खुद की रक्षा करना न कि किसी को हानि पहुंचाना। सुनीता झा ने कहा कि महिलाओं को सेल्फ डिफेंस बहुत जरूरी है, इसलिए प्रशिक्षण में उन्हें हिस्सा जरूर लेना चाहिए ताकि वह मौका आने पर हर स्थिति से निपट सकें चूंकि हौंसला ही अपनी सुरक्षा का पहला मूलमंत्र है। इसके बिना हम सब अपनी हिफाजत नहीं कर सकते। विद्यालय की शिक्षिका रेनू चौहान ने इमैक समिति द्वारा महिला दिवस पर शिविर द्वारा छात्राओं को आत्म सुरक्षित बनाये जाने की प्रशंसा करी। शिविर में स्कूल की छात्राओं के साथ समिति की महिलाओं और युवतियों ने भी सुरक्षा के गुर सीखे। एचइसी के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटिका द्वारा महिलाओ को जागरूक किया गया। अनंन्या भटनागर द्वारा गीत ' मुझको क्या बेचेगा रुपया' देवोश्री चक्रवर्ती एवं सुगंधा वर्मा द्वारा कविता द्वारा प्रस्तुति दी गई। शिविर में अतिथि के रूप में समाज सेविका नरेश रानी गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी गीता भटनागर, सरिता शुक्ला, राखी धवन, अनंन्या भटनागर, राजकुमारी, रानी सिंह, सोनिया कामरा, सुगंधा वर्मा, सुरेंदर सिंह, अंजली यादव, सरिता अधिकारी, रेनू सिंह, रेणु चौहान, महिमा, ऋतु सिंह, पूनम, प्रीति गुप्ता, जसवीर, अर्पिता सक्सेना, शिवानी विनायक, स्वरूप चक्रवर्ती , समाजसेवी विशाल गर्ग एवं संस्था के कोषाध्यक्ष मनोज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Related Post