Latest News

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन


श्रीनगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर एंव कोतवाली कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर एंव कोतवाली कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता एडवोकेट चंद्र भानु तिवारी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बनाए गए कानूनों, दहेज प्रथा उन्मूलन, संपत्ति का अधिकार ,घरेलू हिंसा जैसे कानूनों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं को साहस करके अपराध का प्रतिकार करने के लिए प्रेरित किया ।श्री तिवारी ने महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने वाले प्राधिकरणों के विषय में भी बताया ।उन्होंने छात्राओं से इन्हीं विषयों पर प्रश्न भी पूछे जिनका सही उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में डॉ ज्योति कुमार सिंह ने महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसे रक्त की कमी, टीकाकरण , प्रसव संबंधी समस्या, पौष्टिक आहार, किशोरावस्था में हारमोंस संबंधी समस्याओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने महिलाओं की वर्तमान की गंभीर समस्या गर्भाशय का कैंसर ,स्तन कैंसर के बारे में भी जागरूक किया, साथ ही डॉ सिंह ने कोरोनावायरस के रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण की प्रक्रिया से भी छात्राओं को महिलाओं को अवगत कराया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कीर्तिनगर श्री कमल मोहन भंडारी ने समाज में पीछे रह गई महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित करने के लिए किए जा रहे इन कार्यक्रमों के बारे में बताया । साथ ही पुलिस कप्तान टिहरी द्वारा 'हेलो टिहरी 'के विषय में भी महिलाओं व बालिकाओं को जानकारी दी । उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी अत्याचार की सूचना उन्हें अपने निकटतम पुलिस थाने या पुलिस चौकी में अवश्य दें, साथ ही उन्होंने महिलाओं को साइबर क्राइम से सचेत रहने के लिए भी जागरूक किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्ति नगर की डॉक्टर सपना सिंह ने महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं एवं उनके प्रारंभिक लक्षणों के बारे में बताया । विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मीना सेमवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं को स्वयं के निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने एवं नवीन ज्ञान को सीखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी महिलाओं का आह्वान किया कि वह अपने आप को कभी भी कमजोर न समझें। अपने जीवन के छोटे से लेकर बड़े निर्णय तक स्वयं निर्णय लें।प्रधानाचार्य डॉक्टर सेमवाल ने कहा की हमारे राज्य की महिलाएं नशे से सबसे अधिक प्रभावित होती हैं ।इसलिए हमें इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके जीवन को सुखद बनाने के लिए व नशामुक्त उत्तराखंड बनाने हेतु प्रतिज्ञा लेनी चाहिए ।सभी आगंतुकों, छात्राओं एवं महिलाओं द्वारा नशामुक्त उत्तराखंड- संस्कारयुक्त उत्तराखंड की शपथ ली गई। ग्राम प्रधान नौर प्रीति गोदियाल ने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों का लाभ उठाने की के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका सीमा रावत ने किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ ।कार्यक्रम में राजकीयय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर ,राजकीय इंटर कॉलेज मजा कोट की अध्यापिकाएं व बालिकाओं के साथ-साथ विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों की सदस्य एवं ग्राम नौर की लगभग 300 महिलाओं ने प्रतिभाग किया चौकी प्रभारी चौरास श्री टीकम सिंह चौहान ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका ने ज्योति प्रभाकर रेखा चौहान अंशी पाठक मीणा पोखरियाल सुमन गैरोला रश्मि परमेश्वरी व संगीता आदि उपस्थित थे

Related Post