Latest News

जिलाधिकारी ने सतपुली एवं पौड़ी तहसील क्षेत्र के भ्रमण/निरीक्षण


जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज अपने जनपद के सतपुली एवं पौड़ी तहसील क्षेत्र के भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण में विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 10 मार्च, 2021, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज अपने जनपद के सतपुली एवं पौड़ी तहसील क्षेत्र के भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण में विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए। उन्होंने संविदा शिक्षकों का सत्र वर्ष 2021-22 के लिए विस्तारीकरण की स्वीकृति दी। भोजन खाद्य सामग्री, अन्य सामान की क्रय हेतु वित्त नियमावली के तहत टेंडर, कोटेशन आदि हेतु समिति बनाया गया। वहीं विद्यालय में वर्षात् के दौरान शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु हैंड पंप लगाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जबकि शीतकाल में छात्रों के लिए गर्म पानी आपूर्ति हेतु सोलर हीटर लगाने तथा नियमित विद्युत आपूर्ति एवं गैस सिलेंडर आपूर्ति हेतु उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। सप्ताह में दो दिन विद्यार्थियों की रूटीन चेकअप हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि हर तीन माह में विद्यालय का भ्रमण/निरीक्षण को वे स्वयं शिरकत करेंगे। उन्होंने विद्यालय में भ्रमण पंजिका में अंकन भी किया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय खेरासैण में बैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय परिवार ने जिलाधिकारी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को नियमावली के अनुरूप विद्यालय का कार्य करने को कहा। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुशासन समिति में आने वाले शिकायत निस्तारण हेतु समन्यवय समिति बनाने के निर्देश दिए, जिसमे प्रधानाचार्य, पीटीसी अध्यक्ष व संबंधित ब्लाक के सदस्य नामित होगे। वर्ष भर में तीन बैठक अभिभावकों के साथ करना सुनिश्चित करें। जनपद मुख्यालय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सांस्कृतिक क्रियाकलाप के विद्यार्थियों को आमंत्रित करेंगे। छठवीं कक्षा में प्रवेश हेतु आयोजित 10 अप्रैल 2021 को चयन परीक्षा को लेकर समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 परीक्षा केंद्र बनाकर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा के दौरान पुलिस जवानों को तैनात करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के सम्मुख विद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिससे विद्यालय में छात्रों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Related Post