Latest News

सेवा भारती द्वारा निर्बल बस्ती हरिद्वार शिवालिक नगर में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का प्रारंभ


सेवा भारती केंद्र अहिल्याबाई सिलाई व प्रशिक्षण केंद्र निर्बल बस्ती शिवालिक नगर में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का प्रारंभ किया गया |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 14-03-2021 दिन रविवार को सेवा भारती केंद्र अहिल्याबाई सिलाई व प्रशिक्षण केंद्र निर्बल बस्ती शिवालिक नगर में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का प्रारंभ किया गया जिस हेतु बहन सुमन लूथरा जी ने सिलाई मशीनों व सिलाई किट्स का सहयोग केंद्र को प्रदान किया। बहन सुमन लूथरा जी व उनके पति दोनों साइंटिस्ट हैं अमेरिका में निवास करते हैं व फाइजर कंपनी द्वारा कोरोना वेक्सीन निर्माण प्रोजेक्ट में सहयोगी हैं। इस अबसर पर सेवा भारती संगठन के संरक्षक भाई बहनों द्वारा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार प्रकट किया गया। निर्बलबस्ती की ही गीता बहन(अब गीता मेम) जो अपनी शारीरिक विकलांगता के बावजूद महिलाओं के लिए मिसाल है सिलाई प्रशिक्षण दे रही हैं। केंद्र के बच्चों ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत कियेजिन्हें संरक्षक श्री सुभाष हंस जी द्वारा नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।आज के कार्यक्रम में उपस्थित - श्रीमति सुमन लूथरा पुत्री श्री वेदप्रकाश आहूजा, द्वारा प्रदत सहयोग राशि लगभग 20000 सिलाई मशीन और सिलाई किट के रूप में सर्व श्री महेश चंद काला जी, प्रांतीय सह मंत्री सेवा भारती, सुभाष हंस जी, प्रांतीय संरक्षक मातृ मंडल, सेवा भारती, अजय पाठक जी, जिला अध्यक्ष, सेवा भारती, श्रीमति रजनी गोयल जिला अध्यक्ष मातृ मंडल, रश्मि गुप्ता, जिला मंत्री मातृ मंडल, पल्लवी अरोरा जिला कार्यकारिणी सदस्य मातृ मंडल, , राजीव माहेश्वरी, अध्यक्ष, रानीपुर नगर, सेवा भारती, सुनील पांडे जी उपाध्यक्ष सेवा भारती रानीपुर एवं सभासद, हरिद्वार नगर निगम, हरीश शर्माजी, कोषाध्यक्ष रानीपुर नगर, सतीश चंद अग्रवाल, सह मंत्री, रानीपुर नगर, रणबीर सिंह, कोष निरीक्षक, रानीपुर नगर, अनीता वर्मा, मंत्री, मातृ मंडल, रानीपुर नगर, शशि बाला अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, मातृ मंडल, रानीपुर, सुमन पंत-सह मंत्री मातृ मंडल, रानीपुर, अजय कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य, सेवा भारती, रानीपुर, सुनील कुमार गोयल, कार्यकारिणी सदस्य, सेवा भारती, रानीपुर, कविता चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य, मातृ मंडल, रानीपुर, जितेंद्र अरोरा जी। अंत में सेवा गीत गाकर व फूलों की होली व मिष्ठान वितरण के साथ इस सुंदर कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Post