Latest News

पौड़ी में दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए सुविधा केन्द्र कक्ष बनाया


विकास भवन परिसर में जनपदों से आने वाले दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए कार्यालयी कार्य हेतु समाज कल्याण विभाग की ओर से सुविधा केन्द्र कक्ष बनाया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 16 मार्च, 2021, विकास भवन परिसर में जनपदों से आने वाले दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए कार्यालयी कार्य हेतु समाज कल्याण विभाग की ओर से सुविधा केन्द्र कक्ष बनाया गया है। जहां पर आने वाले वृद्ध/दिव्यांगजनों की समस्या का निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि गत दिशा की बैठक में मा0 सांसद गढ़वाल द्वारा दिये गये निर्देशन के अनुपालन में समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को आवागमन की सुगम सुविधा को ध्यान में रखते हुए, उपयुक्त स्थान पर सुविधा केन्द्र बनाया गया है। उन्होने आने वाले सभी दिव्यांग एवं वृद्धजनों को उक्त सुविधा केन्द्र के कक्ष से लाभ उठाने की अपील की। कहा कि उक्त स्थल पर आकर अपनी समस्या दर्ज करें तथा दिव्यांग एवं वृद्धजनों से संबंधित आवेदन पत्र आदि दस्तावेज प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि आने वाले समस्त कार्य को प्राथमिकता से निस्तारण करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

Related Post