Latest News

कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुख्यमंत्री से वार्ता


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज व महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी के नेतृत्व में संतों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज व महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी के नेतृत्व में संतों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि जल्द से जल्द आधे अधूरे कार्य महाकुंभ मेला शुरू होने के छह माह पूर्व पूरे कर लिए जाएं। स्थायी कार्य अधिक से अधिक कराए जाएं। कुंभ मेला भूमि का विस्तार भी नितांत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में बिजली, पानी, शौचालय, चिकित्सा, पार्किंग स्थल आदि की व्यवस्थाओं को भी समय से मेला क्षेत्र में लागू कराया जाए। जिससे कुंभ के दौरान गंगा स्नान के लिए आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। सभी तेरह अखाड़ों में होने वाले स्थाई कार्यो को भी तेजी के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष मंगलौर में बनाए जा रहे स्लाटर हाऊस के निर्माण पर नाराजगी जताते हुए इसे तत्काल बंद करने की मांग भी की। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वे सभी अखाड़ों के संत महापुरूषों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करें तथा सुविधाएं उपलब्ध कराएं। महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेले को लेकर 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ होने वाली अखाड़ों की बैठक में कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया जाएगा। सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। मंशादेवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि धर्मनगरी में होने वाला महाकुंभ अद्भूत होना चाहिए। कंुभ मेले की व्यवस्थाएं चाक चैबंद होनी चाहिए। देश दुनिया से श्रद्धालु भक्तों के साथ साथ लाखों संत भी कुंभ स्नान के लिए हरिद्वार आएंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं व संतों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। संतों के साथ भेंटवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी कार्य कुंभ शुरू होने से छह माह पूर्व पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने स्लाटर हाऊस तत्काल बंद करने का आश्वासन भी संतों को दिया।

Related Post