Latest News

बद्रीनाथ में विभिन्न निर्माण कार्यो एवं यात्रा सीजन की तैयारियों को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक


युवा छात्रावास बद्रीनाथ में विभिन्न निर्माण कार्यो एवं यात्रा सीजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 19 मार्च,2021, युवा छात्रावास बद्रीनाथ में विभिन्न निर्माण कार्यो एवं यात्रा सीजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें युवा छात्रावास की सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए युुवाओं तक इसका लाभ पहुॅचाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ में संचालित युवा छात्रावास के विगत वर्षो के आय-व्यय की गहनता से समीक्षा करते हुए छात्रावास के आवासीय कक्षों का सुदृढीकरण, अटैच शौचालय निर्माण, प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाने सहित हाॅस्टल के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही छात्रावास में भोजन एवं साफ सफाई व्यवस्था हेतु कपाट खुलने से एक सप्ताह पूर्व से यात्राकाल तक निर्धारित मानदेय पर कार्मिकों की नियुक्ति करने की भी स्वीकृति दी। बैठक में यात्रा सीजन के लिए ब्रदीनाथ युवा छात्रावास में आवसीय कक्षों, डोरमैट्री, मीटिंग हाॅल सहित भोजन आदि की दरें भी निर्धारित की गई। इस दौरान एई लोनिवि को युवा छात्रावास के प्रवेश द्वार, आवासों की मरम्मत एवं सुदृढीकरण कार्यो को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने युवा छात्रावास में आवासीय सुविधा के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। विद्यालयों, काॅलेज के युवाओं, खेल एवं साहसिक पर्यटन से जुड़े युवा क्लबों तक इसकी जानकारी पहुॅचाने को कहा। ताकि बद्रीनाथ भ्रमण के दौरान युवाओं को इस छात्रावास में निर्धारित न्यूनतम दरों पर आवासी एवं भोजन की उचित सुविधा का लाभ मिल सके। साथ ही जिला पर्यटन अधिकारी को प्रबंधन समिति में आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित करने को कहा। जिला नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राहुल दुबे ने बद्रीनाथ युवा छात्रावास के विगत आय-व्यय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि बद्रीनाथ में युवा छात्रावास का वर्ष 2011 में संचालन शुरू हुआ था। वर्ष 2019-20 में युवा छात्रावास को 8.30 लाख की आय तथा 1.78 लाख व्यय हुआ। कोविड के कारण पिछले वर्ष 2020-21 में युवा छात्रावास मात्र 1.33 लाख की आय तथा 82 हजार व्यय हुआ। युवा छात्रावास के संचालन से लेकर अब तक 22.68 लाख शुद्व आय अर्जित हुई है। उन्होंने युवा छात्रावास में विभिन्न निर्माण कार्यो एवं आवश्यक सामग्री क्रय करने से संबधित प्रस्ताव भी अनुमोदन हेतु समिति के समक्ष रखे।

Related Post