Latest News

हरिद्वार महाकुंभ 2021 के तहत 120 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।


हरिद्वार महाकुंभ 2021 के तहत मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने करीब 120 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार महाकुंभ 2021 के तहत मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने करीब 120 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। 1-लोकार्पित किए जाने वाले कार्यों में लोक निर्माण विभाग की ओर से कराए गए मायापुर स्कैप चैनल के ऊपर विश्व कल्याण आश्रम के सामने प्री-स्ट्रेस आरसीसी डबल लेन सेतु का निर्माण लागत 1229.26 लाख रूपये। 2-हरिद्वार में मायापुर स्कैप चैनल/गंगा नदी पर दक्षद्वीप एवं बैरागी कैंप को जोड़ने हेतु बो-स्ट्रिंग स्टील गर्डर डबल लेन सेतु का निर्माण कार्य लागत 883.20 लाख रूपये। 3-जगजीतपुर में मातृ सदन के निकट मायापुर स्कैप चैनल के ऊपर 60 मीटर स्पान के बो-स्ट्रिंग डबल लेन सेतु का निर्माण कार्य लागत 806.09 लाख रूपये। 4-बस्ती राम पाठशाला के निकट बैरागी कैंप पार्किंग को कनखल से जोड़ने हेतु मायापुर स्कैप चैनल पर प्री-स्ट्रेस आरसीसी डबल लेन सेतु का निर्माण कार्य लागत 745.09 लाख रूपये। 5-महाकुम्भ मेला 2021 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में बीएचईएल मध्य मार्ग से शिवालिक नगर एवं सिडकुल को जोड़ने वाले मार्ग के मध्य रानीपुर रो नदी पर 100 मीटर सेतु का निर्माण कार्य लागत 794.95 लाख रूपये। 6-हरिद्वार शहर में खड़खड़ी शमशान घाट की ओर जाने वाली सूखी नदी के ऊपर क्षतिग्रस्त कांजवे का पुनः निर्माण लागत 69.76 लाख रूपये। 7-बहादराबाद एनएच-58 से सिडकुल फोर लेन मार्ग सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 667.77 लाख रूपये। 8-बहादराबाद-धनपुरा-ईमलीखेड़ा-भगवानपुर-गागलहेड़ी मार्ग पर ग्राम धनौरी में नेशनल ईंटर कालेज के समीप पुरानी गंगनहर पर ब्रिटिश शासन काल में निर्मित क्षतिग्रस्त सेतु के वैकल्पिक आरसीसी सेतु का निर्माण लागत 684.78 लाख रूपये। 9-हरिद्वार शहर में पुरानी दिल्ली नीति पास मार्ग के किमी 202 में सूखी नदी पर कम्पोजिट सेतु 48 मीटर का निर्माण लागत 285.55 लाख रूपये। कुल निर्माण कार्यों की कुल लागतः 6166.45 लाख रूपये

Related Post