Latest News

एस0पी0 उत्तरकाशी की नशे के खिलाफ बडी कार्यवाही


1.4 किग्रा अवैध चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी का नशा तस्करों के प्रति पूर्व से ही सख्त रवैया अपनाया हुआ है |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी में 1.4 किग्रा अवैध चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी का नशा तस्करों के प्रति पूर्व से ही सख्त रवैया अपनाया हुआ है जिस हेतु उनके द्वारा विगत बुधवार को सभी थाना प्रभारियों की गोष्ठी आयोजित कर नशा तस्करों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 20.03.2021 धरासू पुलिस द्वारा उ0नि0 समीप पाण्डेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की पीपलमंडी चिन्यालीसौड के पास चैकिंग कर रही थी कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई कि दो व्यक्ति मठियाली बैण्ड की ओर से चिन्यालीसौड की तरफ आ रहे हैं जिनके पास अवैध नशे का सामान है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग को और भी अधिक सघन तरीके से किया गया । चैकिंग के दौरान एक मो0सा0नं0 HR04B-6054 जिसमे सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर कुछ पहले रुक गये तथा मो0साईकिल को घुमाकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे तो इतने में पुलिस टीम द्वारा उनको पकड लिया गया । पकडने पर उनकी तलाशी ली गई तो उक्त मो0सा0 सवार व्यक्तियों के कब्जे से 1.4 किग्रा0 अवैध चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना धरासू में NDPS Act की धारा 8/17/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया । मो0सा0 उपरोक्त को सीज कर थाने लाया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि यह उनके द्वारा स्वयं निकाला गया है तथा वह इसको यहां पर किसी अनजान व्यक्ति के पास बेचने के लिए लाये थे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस नशे के तस्करों को पकड़ने वाली टीम को 2000रु0 इनाम की घोषणा की गई है ।

Related Post