Latest News

हरिद्वार में आयोजित होने वाले योग महाकुंभ के लिए एक आयोजन समिति की समन्वय बैठक


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी जी के निर्देशन हरिद्वार में आयोजित होने वाले योग महाकुंभ(१४ मार्च से 14 अप्रैल के अंतर्गत) के लिए एक आयोजन समिति की समन्वय बैठक गुरुकुल एवं ऋषि कुल परिसरों में की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी जी के निर्देशन हरिद्वार में आयोजित होने वाले योग महाकुंभ(१४ मार्च से 14 अप्रैल के अंतर्गत) के लिए एक आयोजन समिति की समन्वय बैठक गुरुकुल एवं ऋषि कुल परिसरों में की गई। जिसमें योग महाकुंभ के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत मंत्रणा की गई तथा योग महाकुंभ को सफल बनाने के लिए तथा योग के समस्त पहलुओं के प्रदर्शन , योग आसन प्राणायाम एवं नाद योग का अभ्यास कराया जाएगा तथा योग महाकुंभ ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से देश के विभिन्न एक्सपर्ट वक्ताओं के योग लाइव लेक्चर योग करवाये जाएंगे। इसमें योग संभाषण योग, लेखन योग प्रदर्शन,निबंध प्रतियोगिता ,योग स्लोगन प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता व्याख्यानमाला योग क्रिया प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। महाकुंभ को सफल बनाने के लिए परिसर निदेशक श्री अरुण त्रिपाठी जी ने आवाहन किया तथा बताया कि योग महाकुंभ की सफलता के लिए जागरूकता रैली 5 अप्रैल को आस्था पथ से ऋषि कुल होते हुए गुरुकुल पर संपन्न होगी। आज की बैठक कुलसचिव प्रोफेसर उत्तम शर्मा, प्रोफेसर अवधेश मिश्रा, प्रोफेसर गिरीराज गर्ग , प्रोफेसर बाल कृष्ण भगवान डॉ अंकित सैनी डॉ शोभित वाष्नेय, डॉक्टर ज्ञानचंद, डॉक्टर देवेश शुक्ला, प्रोफेसर पंकज शर्मा, डॉ ज्ञानेंद्र शुक्ला डॉ मयंक भट्ट कोठी प्रोफेसर विपिन चंद्र पांडे, डॉ राजीव कुरेले, डॉ विपिन अरोड़ा, डॉ प्रियंका शर्मा, डॉक्टर एसपी सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमारटम्टा, डॉ एस पी सिह, हरीश गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया

Related Post