Latest News

राज्य आंदोलनकारी जे पी पांडेय की उत्तराखंड आंदोलन में रही अहम भूमिका


उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले जे पी पांडेय का देर रात एक सड़क दुर्घंटना में निधन हो गया।जैसे ही यह समाचार आया शहर वासियो सहित पूरे जनपद व राज्य में उनको जानने वाले लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी।

रिपोर्ट  - all news Bharat.com

हरिद्वार। नवंबर 11 ,उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले जे पी पांडेय का देर रात एक सड़क दुर्घंटना में निधन हो गया।जैसे ही यह समाचार आया शहर वासियो सहित पूरे जनपद व राज्य में उनको जानने वाले लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी। हरिद्वार जो आज उत्तराखंड का प्रमुख व विकसित ज़िला है उसको उत्तरांचल राज्य में मिलने में जे पी पांडेय का अहम योगदान रहा। बीती रात पुल जटवाडा ज्वालापुर के निकट एक दुपहिया वाहन में सवार अपने परिचित सहयोगी व उनकी बिटिया के संग व निकट के बैंक्वेट हॉल में जा रहे थे कि तभी एक पौड़ी में तैनात चिकित्सक की कार से उनकी स्कूटी टकरा गई। भिड़ंत में जे पी पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए व बाद में कार सवार चिकित्सक व पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें निकट के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ बाद में उन्होंने प्राण त्याग दिए। पूर्व दर्जा धारी राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने जे पी पांडेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।उन्होंने स्व.पांडेय को कर्मठ,जुझारू ,स्नेहपुर्ण,राज्य व गरीबों का हितैषी करार दिया। कांग्रेस शहर,देहात व उत्तराखण्ड इकाई,पहाड़ी महासभा, प्रेस क्लब हरिद्वार,चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति व अन्य संघटनो न जे पी पांडेय के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट किया है।

Related Post