Latest News

मॉडलिंग के जरिए कुंभ में कोरोना से बचाव का दिया संदेश


उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में पी दीक्षित मैनेजमेंट एंड प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मॉडलिंग के जरिए कुंभ में कोरोना से बचाव का संदेश दिया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 22 मार्च उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में पी दीक्षित मैनेजमेंट एंड प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मॉडलिंग के जरिए कुंभ में कोरोना से बचाव का संदेश दिया मॉडलिंग के रैंप में देश विदेश से आई विभिन्न मॉडल्स ने मुंह में मास्क बांधकर प्रदर्शन किया और वे दुनिया को कुंभ में कोरोना से बचाव के लिए संदेश दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जान है तो जहान है के नारे को रैंप पर प्रदर्शित किया और हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों का लोगों को संदेश दिया कि मुंह में मास्क लगाएं ,सामाजिक दूरी बनाए रखें , बार बार साबुन से हाथ धोए, सैनिटाइजर का प्रयोग करें इस तरह श्रद्धालुओं को कुंभ में कोरोना से बचाने का संदेश दिया कार्यक्रम के डायरेक्टर प्रणय दीक्षित ने बताया कि इस बार पी दीक्षित मैनेजमेंट एंड प्रोडक्शन हाउस की थीम रही -"कुंभ और कोरोना बचाव ही उपाय" उन्होंने बताया कि देश भर से ढाई सौ से ज्यादा मॉडल्स ने अपना प्रदर्शन किया और 2021 के लड़कों में मिस्टर टॉप विजेता हरिद्वार के मनीष पांडे लड़कियों में मिस विजेता रुड़की की पारुल सिंह और मिसेज विजेता रही नेहा गौड़ रही जिन्हें प्रमाण पत्र ,स्मृति चिन्ह और विजेता का पदक देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी मॉडलिंग के रूप में अपनी कला का प्रदर्शन किया और लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संध्या शर्मा ने पुरस्कार वितरण किया जाने-माने डिजाइनर और शो डायरेक्टर सूफी साबरी ने ड्रेस डिजाइन किया प्रणय दीक्षित ने कहा कि कहा कि हमारी टीम ने कुंभ हरिद्वार 2021 की थीम पर कोरोना से बचाव को लेकर संदेश दिया और मॉडल्स ने कोरोना से बचाव के लिए रैंप पर मास्क बांधकर प्रदर्शन किया और पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने का संदेश दिया सत्यम शिवम सुंदरम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है इसलिए हमने अपनी टीम के साथ कुंभ और कोरोना तथा जान है तो जहान है का संदेश मॉडलिंग के द्वारा देवभूमि हरिद्वार में प्रसारित किया|

Related Post