Latest News

जल सरक्षंण दिवस पर आई जी कुम्भ की श्रद्धालुओं से अपील , दिया सोशल माध्यम से सन्देश


विश्व जल सरक्षंण दिवस , यह महत्वपूर्ण दिवस को जीवन के अमृत भूजल के महत्व को याद करने के साथ ही इसके स्थायी प्रबंधन के लिए जागरूकता फैलाता है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 22 मार्च विश्व जल सरक्षंण दिवस , यह महत्वपूर्ण दिवस को जीवन के अमृत भूजल के महत्व को याद करने के साथ ही इसके स्थायी प्रबंधन के लिए जागरूकता फैलाता है। इस विशेष दिवस पर संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक सन्देश प्रसारित किया जिसमें आई जी कुम्भ ने सभी श्रद्धालुओं से कहा कि आज विश्व जल दिवस जैसा महत्वपूर्ण दिवस है जिस पर हमें मानवता एवमं प्रकृति सरक्षंण जैसे मार्मिक एवम महत्वपूर्ण पहलूओं को देखते हुए सोचना चाहिए। महाकुम्भ जैसे पर्व पर जल सरक्षंण जैसे गम्भीर विषय को सहेजते हुए आईजी कुम्भ ने कहा कि माँ गंगा को भक्ति- शक्ती ओर पवित्रता के लिये श्रेष्ठतम माना गया है इस विशाल पर्व पर हमे माँ गंगा के घाटों पर स्वच्छता के लिए अधिक सवेदनशील रह कर कार्य करना है और ध्यान देना है हमे किसी भी प्रकार से चाहे वो साबुन हो केमिकल हो या गन्दे कपड़े हों या अन्यत्र वस्तु से घाटों को बचाना है यह हम सभी का कर्तव्य है जिम्मेदारी है।

Related Post