Latest News

कुम्भ मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले मिनी सेनेटाइज स्टेशन का उद्घाटन


आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल ने हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी के द्वारा CSR के माध्यम से कुम्भ मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले मिनी सेनेटाइज स्टेशन का उद्घाटन किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक: 23.03.2021 को आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल ने हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी के द्वारा CSR के माध्यम से कुम्भ मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले मिनी सेनेटाइज स्टेशन का उद्घाटन किया। इन सेनेटाइजर स्टेशन पर कुम्भ में आने वाले श्रद्धालु अपने हाथों को निशुल्क सेनेटाइज कर सकेंगे। एक मिनी सेनेटाइजर स्टेशन पर एक बार मे 03 लोग अपने हाथों को सेनेटाइज कर सकते हैं वो भी बिना हाथ से छुए। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के द्वारा के कुम्भ मेला क्षेत्र में इस प्रकार के 10 मिनी सेनेटाइजर स्टेशन लगाये जाने हैं तथा इन स्टेशनों में सेनेटाइजर के खाली होने पर लगातार भरते रहने के लिए 02 लोग नियुक्त किये गए हैं। मिनी सेनेटाइजर स्टेशन के उदघाटन के अवसर पर CO अखाड़ा प्रबोध घिल्डियाल, CO रोड़ी भूपेंद्र सिंह धोनी, निरीक्षक रोड़ी विक्रम राठौड़, हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी के प्लांट हेड श्री यशपाल सरदाना, HR हेड रवि यादव, AGM मनमोहन शाही और राजेश यादव मौजूद रहे।

Related Post