Latest News

रामकृष्ण मठ मिशन सेवाश्रम कनखल में आज से छह दिवसीय निशुल्क योग शिविर


श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल एवं पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वावधान में छह दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आज रामकृष्ण मिशन मठ कनखल में शुभारंभ हुआ।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार 11 नवंबर ।श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल एवं पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वावधान में छह दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आज रामकृष्ण मिशन मठ कनखल में शुभारंभ हुआ। योग शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से रामकृष्ण मिशन मठ कनखल सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज , डॉ शिवकुमार स्वामी दयाधिपानंद महाराज पतंजलि योगपीठ के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुख्य संयोजक डॉ जयदीप आर्य और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के योग विभाग के डीन ऑफिसर किशोर भारद्वाज ने दीप जलाकर उद्घाटन किया यह छह दिवसीय निशुल्क योग शिविर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयरोग,उदर रोग,मोटापा तथा अन्य रोगों के इलाज के लिए योग क्रियाएं एवं प्राणायाम सिखा कर दूर करने के लिए लगाया जा रहा है।मिशन के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज के पावन सानिध्य में यह शिविर लगाया गया । शिविर के संयोजक डॉ शिवकुमार स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया और आधुनिक चिकित्सा पद्धति को भी अपनाने पर जोर दिया। इसलिए यह योग शिविर आधुनिक और प्राचीन चिकित्सा और योग पद्धति पर आधारित है । डॉ जयदीप आर्य ने कहा कि पतंजलि योगपीठ और रामकृष्ण मिशन मठ योग और चिकित्सा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे और लोगों को निशुल्क योग शिविर लगाकर उनका स्वास्थ्य ठीक करने में मदद करेंगे। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का योग विभाग ,रामकृष्ण मिशन मठ कनखल और पतंजलि योगपीठ का संयुक्त प्रयास लोगों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित होगा ।योग शिविर स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रतिपादित करने वाला होगा।इस शिविर में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को धरातल पर उतारा जाएगा। जिन्होंने आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ प्राचीन भारतीय योग शिक्षा पद्धति के विकास पर जोर दिया था । स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि रामकृष्ण मिशन मठ और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सहयोग से11 नवंबर से 16 नवंबर तक सुबह 6:00 से 7:30 बजे तक योग की कक्षा सेवाश्रम के प्रांगण में चलाई जा रही हैं। योग शिविर में स्वामी अनअनध्यानंद महाराज, ब्रह्मचारी संजीव आर्य प्रवीण वैदिक ,डॉक्टर दीपक, डॉ अरुणा कुलकर्णी ,डॉ अश्विनी चौहान ,डॉक्टर नरेंद्र सिंह, डॉक्टर संजीव,नर्सिंग स्टाफ की डायरेक्टर मिनी योहान्नन और गोकुल सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Post