Latest News

सादगी के बीच प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में जमकर बरसा उल्लास


कोविड संक्रमण के कारण प्रेस क्लब हरिद्वार की ओर से होली मिलन समारोह सादगी से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड के नियमों का पालन करते हुए होली के दौरान भी गाइड लाइन के पालन का आहवान किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। कोविड संक्रमण के कारण प्रेस क्लब हरिद्वार की ओर से होली मिलन समारोह सादगी से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड के नियमों का पालन करते हुए होली के दौरान भी गाइड लाइन के पालन का आहवान किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी तथा फूलों की होली खेली। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया,लेकिन क्लब के सचिव मेहताब आलम ने गीतों के जरिये सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शनिवार को प्रेस क्लब सभागार में प्रेस क्लब की ओर से होली मिलन कार्यक्रम समारोह का आयोजन बेहद सादगीपूर्ण माहौल में भरपूर उल्लास के साथ किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देने वाला त्यौहार है। प्रेस क्लब जिस सद्भावना और भाईचारे के साथ संचालित हो रहा है होली के प्रेम और भाईचारे के संदेश को पूरी तरह यहा महसूस किया जा सकता है। उन्होने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्वि की कामना की। क्लब के महासचिव धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि होली सभी भेदों को मिटाकर भाईचारे को बढ़ावा देने वाला पर्व है। कोरोना काल की बाध्यताओं के बीच इस बार सादगी पूर्ण माहौल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है,इसके बावजूद सभी के दिलों में ंहोली का उल्लास बरकरार है। उन्होने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि कोरोना काल की गाइड लाइन का पालन करते हुए ही होली मनाये। पूर्व महामंत्री ललितेन्द्रनाथ ने भी होली के महत्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने कहा कि होली के आपसी सद्भाव के संदेश को हमे हमेशा अपने जीवन में उतारना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष संजय आर्य ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए मंगलकामना की। निर्वतमान अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि आपसी सद्भाव ही प्रेस क्लब की सफलता का आधार है। जिसे हमे हमेशा बनाये रखना है।  क्लब के पूर्व अध्यक्ष डाॅ.रजनी कांत शुक्ला ने प्रेस क्लब द्वारा समय समय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और होली से जुड़ी चुटीली कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में चार चाॅद लगा दिए। प्रतिभावान कलाकार मेहताब आलम द्वारा प्रस्तुत गीतों और समारोह के सहसंयोजक प्रवीण झा द्वारा प्रस्तुत चुटीली क्षणिकाएं समारोह का विशेष आकर्षण रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला,गुलशन नैयर,सुभाष कपिल पूर्व अध्यक्ष संजय रावल,मुदित अग्रवाल,रामचन्द्र कन्नौजिया,अमित शर्मा ,बालकृष्ण शास्त्री,त्रिलोकचन्द्र भटट्, अरूण शर्मा,सुदेश आर्या,कोष सचिव प्रशांत शर्मा,डाॅ.शिवा अग्रवाल,रामेश्वर शर्मा,तनुज वालिया,नरेश गुप्ता,श्रवण झा,डाॅ.मनोज कुमार सोही,रामेश्वर गौड,रूपेश वालिया,संदीप शर्मा,लव शर्मा,एम.एस नवाज,एस.के.अरोड़ा,विक्रम छाछर,कुमार दुष्यंत,देवेन्द्र शर्मा, अरूण शर्मा,कुलभूषण शर्मा,शैलेन्द्र कुमार सिंह,राजेन्द्रनाथ गोस्वामी,आशीष मिश्रा,विकास कुमार झा,अमित गुप्ता,मनोज खन्ना,राधेश्याम विद्याकुल,अमर सिंह,राजीव तुम्बड़िया,परमजीत सिंह राणा,राधिकानागरथ,डाॅ.हिमांशु द्विवेदी,कुमकुम शर्मा,निशा शर्मा,पुरूषोत्तम शर्मा,रोहित सिखौला,संजीव शर्मा,संजय चैहान,एहसान अंसारी,कांशीराम सैनी,शिव प्रकाश शिव,मयूर सैनी,सुनील पाल, राव रियासत पुण्डीर,अश्विनी शर्मा,जितेन्द्र चैरसिया,चन्द्रशेखर जोशी,के.के.पालीवाल,बृजपाल सिंह,अरूण मिश्रा,विकास चैहान,सूर्यकांत बेलवाल,जयपाल सिंह,अवधेश शिवपुरी,डा.प्रदीप जोशी,प्रतिभा वर्मा,जोगेन्द्र मावी सहित बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Related Post