Latest News

वैष्णव अखाड़ों में स्थापित हुई धर्मध्वजा़,दिव्य और भव्य रूप से संपन्न होगा कुंभ मेला-श्रीमहंत राजेंद्रदास


बैरागी कैंप स्थित तीनों वैष्णव अनी अखाड़ो में धूमधाम के साथ धर्म ध्वजा फहरा गई। जिसमें मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मनीष कुमार, प्रत्युष सिंह भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 2 अप्रैल। बैरागी कैंप स्थित तीनों वैष्णव अनी अखाड़ो में धूमधाम के साथ धर्म ध्वजा फहरा गई। जिसमें मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मनीष कुमार, प्रत्युष सिंह भी मौजूद रहे। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में धर्म ध्वजा फहराने के बाद श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति का शिखर उत्सव कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है। आज से बैरागी संतों का कुंभ प्रारंभ हो गया है। धर्म ध्वजा के नीचे ही सभी धार्मिक कार्य संपन्न किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हनुमान जी वैष्णव अखाड़ों के इष्ट देव हैं। इसलिए हनुमान जी को आराध्य मानकर धर्म ध्वजा स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी महाराज के आशीर्वाद से कुंभ मेला दिव्य और भव्य रुप से संपन्न होगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि लोक आस्था का महापर्व कुंभ मेला भारतीय संस्कृति की छटा से पूरे विश्व को आलोकित करता है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भक्त सनातन धर्म से प्रभावित होकर भारत की आलोकिकता से अभिभूत होते हैं। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि संत महापुरुषों और मेला प्रशासन के समन्वय से कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। मेला प्रशासन द्वारा दिन रात मेहनत करके मेले को निर्विघ्न संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालु भक्त कोविड-19 नियमों का पालन अवश्य करें। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि देश दुनिया से बड़ी संख्या में कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालु भक्त हरिद्वार आगमन करते है।ं जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए मेला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। इस अवसर पर ब्रह्मस्वरूप स्वरूप ब्रह्मचारी, बाबा हठयोगी, महंत विष्णुदास, महंत दुर्गादास, महंत रामशरण दास, स्वामी सांवरिया बाबा, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत बापू महाराज आदि संत महापुरूष मौजूद रहे। महंत दुर्गादास ने बताया कि 6 अप्रैल को तीनो अनी अखाड़ो की पेशवाई भूपतवाला स्थित वैष्णों देवी आश्रम से निकाली जाएगी। जिसमें हजारों वैष्णव संत भाग लेंगे। निर्वाणी अनी अखाड़े में धर्मध्वजा स्थापना के दौरान अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि अखाड़ों की वैभवशाली परंपराएं विश्व विख्यात है। जो भारत को संपूर्ण विश्व में महान बनाती हैं। पतित पावनी मां गंगा के आशीर्वाद से कुंभ मेला दिव्य और भव्य रुप से संपन्न होगा। अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास महाराज ने कहा कि धर्म ध्वजा की स्थापना के साथ ही कुंभ मेले को भव्य रुप से संपन्न कराने के लिए हनुमान जी भगवान का पूजन किया गया है। हनुमान जी की कृपा से जल्द ही कोरोनावायरस से संपूर्ण विश्व मुक्त होगा। इस दौरान महंत दुर्गादास महाराज, महंत रामशरण दास, महंत रामजी दास, महंत मोहनदास खाकी, महंत भगवान दास खाकी, महंत विष्णुदास, महंत रामकिशोर दास शास्त्री, महंत दुर्गादास, महंत रघुवीर दास, महामण्डलेश्वर सांवरिया बाबा, महंत रामदास, महंत हिटलर बाबा, महंत रामप्रवेश दास, महंत हरिदास, म.म.बालकदास महात्यागी, महंत प्रेमदास, महंत सूरजदास, महंत राजेंद्रदास, महंत सुमित दास, महंत अवध बिहारी दास आदि मौजूद रहे।

Related Post