Latest News

गीता कुटीर में विजय कौशल महाराज के श्रीमुख से रामभक्त श्रवण कर रहे हैं श्रीराम कथा


गीता कुटीर में श्री राम कथा श्रवण कर रहे श्रोताओं को श्री राम कथा के मर्मज्ञ विश्व विख्यात कथा व्यास स्वामी विजय कौशल महाराज ने कहा कि भगवान राम का पावन चरित्र श्रवण करने से जीवन में परिवर्तन आता है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार, 12 नवम्बर। गीता कुटीर में श्री राम कथा श्रवण कर रहे श्रोताओं को श्री राम कथा के मर्मज्ञ विश्व विख्यात कथा व्यास स्वामी विजय कौशल महाराज ने कहा कि भगवान राम का पावन चरित्र श्रवण करने से जीवन में परिवर्तन आता है। राम कथा पावन है इसको श्रवण करने से जीवन मंगलमय हो जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम का सुमिरन कल्याण का मार्ग है जिसको सुमिरन करने से जीवन के प्रश्नों का समाधान मिलता है। कथा व्यास विजय कौशल महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत मृत्यु को मंगलमय बनाती है लेकिन राम कथा जीवन जीने की कला को सिखाकर मंगलमय बनाती है। श्री गीता कुटीर तपोवन में स्वामी गीतानन्द जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर मुमुक्षु मण्डल के सानिध्य में श्रीराम कथा में कथा व्यास स्वामी विजय कौशल महाराज ने कहा कि भगवान राम की कथा को श्रवण करने से जीवन को नये आयाम मिलते हैं, शंकाओ का समाधान होता है। कथा व्यास विजय कौशल महाराज ने जीवन को मंगलमय बनाने के सूत्र देते हुए कहा कि संसारिक जीवन में मौन रहकर समस्याओं से छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम का सुमिरन जब समय मिले जैसे हो वैसे ही स्वयंत करना चाहिए प्रभु भाव के भूखे है उन्हें श्रद्धा, विश्वास और भजन से ही पाया जा सकता है। तीसरे दिन कथा विश्राम के अवसर पर स्वामी मुक्तानन्द, स्वामी निष्ठा, स्वामी सद्गुण, स्वामी सनातन, संतश्री रमा देवी, भक्ति देवी, लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास, विश्वास भूषण, संत पवन नन्द सहित भक्तजनों ने प्रभु राम की भव्य आरती उतारी। कथा के मध्य भगवान राम के विवाह का मंगलमय प्रसंग श्रवण कराया। साथ ही भगवान के भक्तों का पावन चरित्र श्रवण कराया। 14 नवम्बर को कथा विश्राम लेगी और 15 नवम्बर को संत समाज सद्गुरू स्वामी गीता नन्द जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

Related Post