Latest News

हरिद्वार एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में नवनिर्मित भवन-एच-ब्लाॅक का मुख्यमंत्री ने किया लोकापर्ण


काॅलेज में स्मार्ट क्लास हेतु नवनिर्मित भवन एच-ब्लाॅक का प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज की अध्यक्षता में लोकार्पण किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 09 अप्रैल 2021 एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में स्मार्ट क्लास हेतु नवनिर्मित भवन एच-ब्लाॅक का प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज की अध्यक्षता में लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती वन्दना व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, सर्वप्रथम काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के वीर शहीदों को नमन किया। तत्पश्चात श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज, आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि महाराज, सचिव महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, आचार्य महामण्डलेश्वर बालकानंद गिरि जी महाराज, प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, डाॅ. सरस्वती पाठक व डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत व उनके जन्मदिवस के अवसर पर तिलक व मंत्रोच्चारण के साथ उनके दीर्घायु की कामना की। माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि काॅलेज परिसर में एच-ब्लाॅक भवन का लोकार्पण तो मात्र शुरूआत है, निरजंनी अखाड़ा श्री पंचायती द्वारा ऐसे महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं जिसका लाभ आम-जन मानस के हित में है। उन्होंने कहा कि एस.एम.जे.एन. काॅलेज जनपद का प्राचीनतम महाविद्यालय है, जहाँ से शिक्षा प्राप्त कर अनेक छात्र-छात्राओं ने देश ही नहीं अपितु विदेश में भी काॅलेज सहित जनपद को भी गौरवान्वित किया है। रावत ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के एवं काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज जी के सहयोग से काॅलेज निरन्तर उत्कृष्ट उंचाईयों को प्राप्त करने में सफल रहा है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि तीर्थनगरी हरिद्वार में कुम्भ के पावन अवसर पर स्नान करनें जरूर आयें, परन्तु भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाईडलाईन का अवश्य ध्यान रखें। अपने आशीवर्चन मेंं निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी की संत समाज के प्रति बहुत आस्था है। माननीय मुख्यमंत्री ने शाही पेशवाई पर हैलीकाॅप्टर द्वारा पुष्प वर्षा करवाकर एवं शाही स्नान में सम्मिलित होकर आदर्श प्रस्तुत किया है। आचार्य महामण्डलेश्वर ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी सत्त सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहता है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि एस.एम.जे.एन. काॅलेज को निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर करने में काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव एवं मां मंशा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके द्वारा किया गया शिक्षा के क्षेत्र में नवनिर्मित लोकार्पण बहुत अच्छा संकेत है। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने अभिनन्दन भाषण में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा काॅलेज की प्रगति आख्या से माननीय मुख्यमंत्री व काॅलेज प्रबन्ध समिति को अवगत कराया। डाॅ. बत्रा ने कहा कि यह संयोग की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आज 09 अप्रैल को जन्मदिन के साथ ही वे प्रदेश के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बारह हजार स्कवायर फिट में स्मार्ट कक्षाओं हेतु निर्मित भवन का निर्माण काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज द्वारा लगभग डेढ करोड़ रूपये की लागत से कराया गया है जिसके लिए काॅलेज परिवार श्रीमहन्त का आभार व्यक्त करता है। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमहन्त नरेश गिरि जी महाराज, श्रीमहन्त राधे गिरि जी महाराज, कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री रविशंकर, मेला डीआईजी संजय गुंज्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर कुम्भ मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मेला एसएसपी, पूर्व मेयर मनेाज गर्ग, काॅलेज के डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. निविन्धया शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. कुसुम नेगी, मेहुल सिंह, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, श्रीमती रिंकल गोयल, रिचा मिनोचा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल आदि शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Post