Latest News

देश का पहला "पैक एण्ड ब्लाॅक सकूल" देहरादून में।


भारत स्काउट एण्ड गाईड, उतराखण्ड ने जरूरतमंद लोगों के लिये कोविड लाकडाउन काल में समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है। लाॅकडाउन काल में जरूरत मंद और संलग्न कर्मियों के लिये " स्काउट कीचन" चलाई गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

भारत स्काउट एण्ड गाईड, उतराखण्ड ने जरूरतमंद लोगों के लिये कोविड लाकडाउन काल में समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है। लाॅकडाउन काल में जरूरत मंद और संलग्न कर्मियों के लिये " स्काउट कीचन" चलाई गई।इस सराहनीय कार्य हेतु जिलाधिकारी द्वारा भारत स्काउट एण्ड गाईड जिला संस्था देहरादून को सम्मानित किया गया । एक और अनोखी पहल -भारत स्काउट एण्ड गाईड देहरादून द्वारा की जा रही है। प्राथमिक स्तर के 'पैक एण्ड फ्लाक ' स्कूल की शुरुआत सेअब एक विशिष्ट नवाचारी पहल की जा रही है जो कि उतराखण्ड में ही नहीं वरन देश में पहला होगा । देहरादून जनपद की मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा रानी पैनयूली ने बताया कि इस हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मालसी ,देहरादून का चयन किया गया है। ' पैक एण्ड फलाॅक स्कूल 'स्थापन कार्य प्रगति समीक्षा हेतु श्रीमती आशा रानी पैनयूली मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून ने समबन्धित अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आहुत कर आवश्यक निर्देश पारित किये। श्रीमती पैनयूली ने कहा कि शिक्षा की प्रक्रिया में पाठ्यक्रम का महत्वपूर्ण स्थान है। इस विदयालय की स्थापना से एक ओर जहाँ बच्चो के बस्ते का बोझ कम होगा वही दूसरी ओर बच्चे स्काउट शिक्षण विधि एवम प्रविधियों के माध्यम से खेल खेल में सभी विषयों का अधयन करेंगे । इस विदयालय का पाठ्यक्रम पूर्णतया स्काउट का होगा जिसमें करके सीखने पर बल दिया जायगा। यह स्काउट पाठयक्रम बालक तथा शिक्षक के बीच कड़ी का काम करेगा है तथा दोनों की सीमाओं को निश्चित करके शिक्षा के उदेश्यों के अनुसार बालक के सर्वागीण विकास पर बल आधारित होगा । इस अवसर पर आमंत्रित प्रादेशिक सचिवश्री रविन्द्र मोहन काला ने विषयगत आवश्यक सुझाव दिये । इस आवश्यक बैठक में समबन्धित अधिकारियों सहित जिला सचिव डाॅ.अजय शेखर बहुगुणा भी उपस्थित रहे ।

Related Post