Latest News

पुलिस मॉडर्न स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया


दिनांक 13/10/ 19 को वाहीनी परिसर में स्थापित पुलिस मॉडर्न स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम राष्ट्रीय संयोजक स्पर्श गंगा की श्रीमती आरूषी पोखरियाल निशंक के द्वारा सेनानायक जन्मेजय खंडूरी आईपीएस 40वी वाहिनी पी,ए,सी , द्वारा हरिद्वार को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।

रिपोर्ट  - 

दिनांक 13/10/ 19 को वाहीनी परिसर में स्थापित पुलिस मॉडर्न स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम राष्ट्रीय संयोजक स्पर्श गंगा की श्रीमती आरूषी पोखरियाल निशंक के द्वारा सेनानायक जन्मेजय खंडूरी आईपीएस 40वी वाहिनी पी,ए,सी , द्वारा हरिद्वार को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। पुलिस मॉडर्न स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण का उद्देश्य वाहीनी की सुंदरता को बढ़ाने एवं तेजी से बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए किया गया वृक्षारोपण के दौरान बहिनी परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार छायादार वृक्ष लगाए गए। इस कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया इस दौरान ब्रांड Ambassador of indonesia श्रीमती चंद्रा सावित्री महेंद्र वती from tha royal family of indonesia भी मौजूद रही। इस अवसर पर स्पर्श गंगा अभियान टीम के सदस्य श्रीमती मीनाक्षी मैथानी यस, यस, भंडारी डी,सी नौटियाल रीता चमोली मनु रावत रेनू शर्मा अशोक मेहता मीनाक्षी मैथानी मैठाध कविता ध्यानी मनोज भट्ट प्रधानाचार्य पुलिस मॉडर्न स्कूल एवं स्कूल का समस्त स्टाफ छात्र छात्राएं तथा बहिनी के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post