Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी ने वनाग्निी रोकथाम हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में आज वनाग्निी रोकथाम हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 12 अप्रैल, 2021 जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में आज वनाग्निी रोकथाम हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जंगलों में लग रही आग पर काबू पाने के लिए गांवों में प्रचार-प्रसार, वॉल पेंटिंग तथा गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करें। कहा कि आग की रोकथाम के लिए पूर्व में फायर कर्मी, पुलिस, वन विभाग तथा रेखीय विभाग अधिकारियों की अलग-अलग टीमें गठित कर एक-एक नोडल अधिकारी को नामित कर जिम्मेदारीे सौंपे। उन्होंने कहा कि वनाग्निी की रोकथाम के लिए वन विभाग के अधिकारियांे को क्षेत्रिय प्रतिनिधियों, वन पंचायत, संरपच, महिला व युवक मंगल दलों का सहयोग लेना सुनिश्चित करें। कहा कि वनाग्निी सेे प्रभावित गांवों में जनहानि, पशुहानि सहित अन्य क्षति के लिये तत्काल चिन्हित कर मुआवजा देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वनाग्निी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुये रोकथाम हेतु तैयारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जनपद में आपात स्थिति में बनाये गये कंट्रोल रूमों की जानकारी ली। कहा कि वनाग्निी की स्थिति गंभीर होने पर क्वीक रिस्पाॅस टीम तैयार रखें तथा क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करें। साथ ही उन्होंने जनपद के समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपनेे स्तर पर गोष्ठी का आयोजन करें तथा पोस्टरों के माध्यम से लोगों को वनाग्निी रोकथाम हेतु जागरूक करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जंगलों में लग रही आग पर काबू पाने हेतु समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। कहा कि मॉक ड्रिल का आयोजन करते समय सड़कों के आसपास फायर लाइन बनाये जिससे आग का खतरा न बना रहे। कहा की मॉक ड्रिल करते समय फायर कर्मी, पेयजल निगम, स्वास्थ्य विभाग, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, वन पंचायत संरपच तथा आपदा प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। कहा कि आग बुझाने के लिये मोबाइल टीमें गठित करें। उन्होंने कहा कि वनाग्निी को रोकने के लिये स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दिये जांये ओर अगर किसी का वनाग्निी से नुकशान होता है तो उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करें। इसके अलावा उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया कि मॉक ड्रिल का वीडियो तथा फोटो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related Post