Latest News

चाचा नेहरू के पदचिन्हों का अनुसरण करे नन्हे बच्चे


बाल दिवस के उपलक्ष्य में साईं संस्कार स्कूल मे बच्चो ने चाचा नेहरू के सपनों को साकार करने का संकल्प लेते हुए स्वच्छ भारत व पॉलिथीन के बहिष्कार का संकल्प लिया ।

रिपोर्ट  - Allnewsbharat.com

हरिद्वार, नवंबर 14 बाल दिवस के उपलक्ष्य में साईं संस्कार स्कूल मे बच्चो ने चाचा नेहरू के सपनों को साकार करने का संकल्प लेते हुए स्वच्छ भारत व पॉलिथीन के बहिष्कार का संकल्प लिया विद्यालय परिसर में नन्हे छात्र –छात्राओं अनंन्तिका , अथर्व, ईशान ,अनन्या, जीविका, आनया, वाह्य, विशा, विनायक, धिर्य, वान आदी ने इस अवसर पर आयोजित टैलेंट शो में अपने करियर की अभिलाषा को प्रस्तुत करते हुए डॉक्टर, नर्स, एस्ट्रोनॉट, खिलाड़ी, इंजीनियर, गायक, समाज सेवी व चाचा नेहरू की तरह प्रधानमंत्री बनने की इच्छा को फैंसी ड्रेस के जरिये प्रस्तुत किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य सपना अरोड़ा ने कहा की पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधान प्रधानमंत्री थे जिन्हें बच्चों से बेहद लगाव था। इसीलिए उनके जन्मदिवस 14 नवंबर को सम्पूर्ण भारत वर्ष में आज के दिन को बल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बाल दिवस पर विद्यालय परिसर में पॉलीथीन का प्रयोग वर्जित करने व स्वच्छता पर विद्यार्थियों को जागरूक भी किया गया इस अवसर पर शिक्षिकायें , आकांक्षा, वर्मा, सोनी गोस्वामी , ऋतु,खसुभू, दीक्षा, शिल्पा, लीना, स्वाति, रेखा, रुचिता आदी ने चाचा नेहरू के जीवन, कृत्य व उनकी युवा पीढ़ी के भारत निर्माण के सपने व आकांक्षाओं के बारे में भी अवगत कराया।

Related Post